रिपोर्ट टाइम्स।
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले रजत दलाल करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के आगे टिक नहीं पाए और उन्हें टॉप 2 के रेस से बाहर होना पड़ा. सलमान खान के शो से बाहर होने के बाद टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में रजत दलाल ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वो इस साल रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा नहीं बन सकते.
रजत दलाल ने रोहित शेट्टी के शो में शामिल न होने की वजह बताते हुए कहा कि मेरे हाथ में थोड़ी से दिक्कत है. या तो वो टाइम लगाकर ठीक करना पड़ेगा, या फिर सर्जरी करनी पड़ेगी. इस साल तो मैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा नहीं बन सकता. लेकिन अगले साल अगर मुझे इस शो का ऑफर मिलता है, तो मैं उस शो को करना चाहूंगा. लेकिन अगर आप टीवी सीरियल की बात कर रहे हो, तो वो मुझे लगता है कि मेरे बस की नहीं है. बाकी कोई इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट मुझे मिलते हैं और मुझे लगा कि मैं उन्हें करने के लिए सक्षम हूं, तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगा. अब तक कई बिग बॉस कंटेस्टेंट को चैनल ने रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने का मौका दिया है.
एल्विश की वजह से हार गए रजत दलाल?
रजत दलाल सलमान खान के शो में उनके समीकरण के लिए जाने जाते हैं. वो न ही विवियन डीसेना के ग्रुप में शामिल हुए, न ही उन्होंने करणवीर मेहरा के ग्रुप का साथ दिया. उन्होंने कई कमजोर खिलाड़ियों को इकट्ठा कर अपना खुद का ग्रुप बनाया और वो इस शो के फिनाले तक पहुंच गए. दरअसल रजत दलाल को सोशल मीडिया पर मिल रहा सपोर्ट देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर देंगे. लेकिन फिनाले से 2 दिन पहले उनके सपोर्ट में बिग बॉस के घर में आए एल्विश यादव ने उनका खेल बिगाड़ दिया.
जब एल्विश को उनके दोस्त रजत दलाल को लेकर तीखे सवाल पूछे गए, तब वो तिलमिला गए और उन्होंने सवाल पूछने वाले मीडिया को ही ‘पेड मीडिया’ बताया. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें और उनके दोस्त रजत दलाल को मीडिया की कोई जरूरत नहीं है. वो बोले,”हमें मीडिया की जरूरत नहीं है, हम खुद ही एक मीडिया है.” बिग बॉस फैंस का कहना है कि एल्विश का ये घमंड और ओवर-कॉन्फिडेंस उनके दोस्त रजत दलाल के विनर बनने के सपने को भी ले डूबा. अब बिग बॉस के बाद अगले साल रजत दलाल ‘खतरों के खिलाड़ी’ में क्या कमाल दिखा पाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा.