रिपोर्ट टाइम्स।
साल की शुरुआत से Ram Charan की ‘गेम चेंजर’ चर्चा में बनी है. 10 जनवरी को उनकी फिल्म रिलीज हुई है. 450 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है और दिल राजू प्रोड्यूसर हैं. इसी बीच खबर आई कि प्रोड्यूसर दिल राजू के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. घर और ऑफिस के अलावा दिल राजू के भाई सिरीश के घर और उनकी बेटी हर्षिता रेड्डी के घर में भी छापेमारी हो रही है.
दिल राजू के प्रोडक्शन हाउस का नाम श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स हैं. वो फिल्म प्रोड्यूस करने के अलावा डिस्ट्रीब्यूट भी करते हैं. इसके अलावा फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तुन्नम’ के डायरेक्टर अनिल रविपुडी के ऑफिस में भी इनकम टैक्स ने रेड की है. वहीं दिल राजू के बिजनेस पार्टनर्स के घरों पर भी छापेमारी की जा रही है.
क्यों इनकम टैक्स ने की छापेमारी?
आयकर विभाग की 65 टीमें एक साथ कई जगहों पर तलाशी ले रही है. दरअसल संक्रांति के मौके पर दिल राजू की दो भारी भरकम बजट वाली फिल्में रिलीज हुईं है. जहां राम चरण की गेम चेंजर का बजट 450 करोड़ रुपये बताया गया है. पर फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है. उधर दूसरी ओर ‘संक्रांतिकी वस्तुन्नम’ ने दुनियाभर से अबतक 161 करोड़ रुपये छाप लिए हैं. यह दोनों ही दिल राजू की फिल्में हैं.
वहीं एक और फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा छाप रही है, वो है नंदमुरी बालाकृष्ण की डाकू महाराज. इस फिल्म को दिल राजू की कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूट किया है. दरअसल यह जानकारी टीवी9 तेलुगु ने दी है, जिसके मुताबिक अब भी कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.