Report Times
latestOtherगुजरातटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

खाने की तलाश में स्कूल में घुस गया भूखा शेर

ऊना। रिपोर्ट टाइम्स।

स्कूल के अंदर आपने गाय, भैंस, बैल और कुत्ते जैसे जानवरों के घुसने की खबरें तो खूब सुनी होंगी, इनमें से कुछ तो शायद अपनी स्कूल लाइफ में देखे भी होंगे. लेकिन, गुजरात के एक स्कूल में शेर घुसने की खबर के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. शेर के स्कूल के अंदर घुसने की सूचना के बाद तुरंत बच्चों को स्कूल के अंदर जाने से रोका गया और बाहर से ही वापस कर दिया. स्कूल के अंदर शेर के घूमने का वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना गुजरात के ऊना के हरसिद्धि नगर स्थित एक निजी स्कूल में शिकार की तलाश में एक शेर घुस गया. टीचर्स को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत बच्चों को स्कूल के अंदर आने से रोका. टीचर्स की जागरूकता की वजह से बड़ी अनहोनी होने से बच गई. उनाना देलवाड़ा रोड पर मौजूद हाई स्कूल के पीछे हरसिद्धि नगर स्थित गायत्री स्कूल का यह पूरा मामला है जहां शेर शिकार की खोज में दिखाई दिया.

शेर ने स्कूल के पीछे एक बछड़े को मार डाला और वहीं बैठकर दावत उड़ाने लगा. इसके बाद शेर स्कूल के अंदर घुस आया. स्कूल के अंदर शेर को टहलते हुए देखा तो सभी लोग घबरा गए. शेर के रिहायशी इलाके में घुस जाने की वारदात की वजह से लोगों की जान सांसत में आ गई. स्कूल में शेर के आने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और सभी लोग सतर्क हो गए. हालांकि, कुछ देर बाद शेर स्कूल का मैदान छोड़कर भाग गया.

स्कूल में  घुसने की वारदात

शेर के स्कूल में घुसने की वारदात के बाद कुछ लोग हिम्मत जुटाकर स्कूल के मैदान के बाहर पहुंचे. उन्होंने देखा कि वहां पर शेर घूम रहा है. एक शख्स ने इसकी वीडियो भी बना ली. हालांकि बाद में शेर वहां से चला गया. बता दें कि गिर सोमनाथ, अमरेली और जूनागढ़ में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं.

Related posts

राजस्थान में बही बदलाव की बयार, बीजेपी की आंधी में उड़ गए गहलोत सरकार के ये 17 मंत्री

Report Times

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, दुबई या श्रीलंका में मैच कराने की मांग करेगी BCCI

Report Times

UP Election 2022: पूर्वांचल की सियासी जमीन पर भाजपा की कमान संभालेंगे अमित शाह

Report Times

Leave a Comment