Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

बंपर कमाई का मौका, इस ऐप से फ्री में मिलेगा Jio Coin

रिपोर्ट टाइम्स।

मुकेश अंबानी जल्द JioCoin के साथ क्रिप्टो मार्केट में एंट्री कर सकते हैं, हालांकि ये अभी केवल अकटलें हैं लेकिन जियो प्लेटफॉर्म्स पर जियो क्वाइन दिखने लगे हैं. जब से जियो क्वाइन की बात सामने आई है तब से JioCoin सुर्खियों में बना हुआ है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि जियो क्वाइन अगला Bitcoin बन सकता है, ये बात कितनी सच साबित होगी, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि कैसे आप फ्री में जियो क्वाइन कमा सकते हैं.

कंपनी की तरफ से बेशक अभी जियो क्वाइन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन जैसे ही हमने अपने फोन में JioSphere ऐप को ओपन किया, हमें स्क्रीन पर लिखा दिखा कि जियो क्वाइन कमाने के लिए साइन-इन करें.

How to Earn JioCoin: नोट करें ये तरीका

  • सबसे पहले तो आप लोगों को अपने फोन में JioSphere ऐप को डाउनलोड करना होगा, ये ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स के लिए एपल एप स्टोर पर उपलब्ध है.
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप लोगों को अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा, जैसे ही आप साइन-अप करेंगे. ये ऐप आपका नाम और मोबाइल नंबर पूछेगा. फोन नंबर पूछने के बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डालने के बाद आपका अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा.
  • अकाउंट क्रिएट होने के बाद इंटरनेट सर्विंग के लिए JioSphere ब्राउजर का इस्तेमाल करें.
  • जैसे-जैसे ऐप ब्राउजर का इस्तेमाल करने लगेंगे, आपको धीरे-धीरे रिवॉर्ड्स के रूप में जियो क्वाइन मिलने शुरू हो जाएंगे. एक बात जो यहां पर ध्यान देने वाली है वह यह है कि फ्री के जियो क्वाइन ऐप में दिए Polygon वॉलेट में क्रेडिट किए जाएंगे.
Jiosphere App

(फोटो क्रेडिट- Microsoft Designer/JioSphere App)

साइन-इन के बाद क्या?

ऐप पर अकाउंट क्रिएट करने हमने ऐप की सेटिंग्स में ऑप्ट-इन फॉर जियो क्वाइन ऑप्शन देखा, जिससे इस बात की पुष्टि हो गई है कि वाकई जल्द जियो क्वाइन क्रिप्टो मार्केट में धमाल मचाने आने वाला है. फ्री जियो क्वाइन के लिए साइन-इन करना के लिए कहा जा रहा है.

Related posts

विश्व हिंदू परिषद की बैठक

Report Times

सेमरियावां : पंचायत भवन खण्डहर में तब्दील, जिम्मेदार मौन*

Report Times

सिलवासा में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DNHDDMA) द्वारा प्रमाणन समारोह आयोजित किया गया

Report Times

Leave a Comment