Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबूंदीराजस्थानरामगढ़सोशल-वायरल

‘वन मंत्री से इतनी बड़ी बात छुपाई’, क्या बोले बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा?

बूंदी। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के रामगढ़ टाइगर रिजर्व से कल एक दुखद खबर मिली, यहां बाघ RTVR-4 की मौत हो गई। इस युवा बाघ की मौत से वन्यजीव प्रेमी भी आक्रोशित हैं, वहीं अब बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी बाघ की मौत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है। पहले भी बाघिन की मौत हुई, जिसका अभी तक पता नहीं लगा है।

टाइगर की मौत से विधायक नाराज

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने रामगढ़ टाइगर रिजर्व में टाइगर की मौत पर सवाल खड़े किए हैं। विधायक ने कहा कि टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को पहाड़ी पर बाघ RTV 4 की लाश पड़ी मिली थी। जैतपुर के जंगल में संदिग्ध हालत में इस बाघ का मरना चिंता का विषय है, इससे पहले भी पिछले साल RTVR-2 बाघिन का कंकाल मिला था। जिसकी मौत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।

‘वन मंत्री से इतनी बड़ी बात छुपाई !’

विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को विधानसभा में वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात हुई। मैंने उन्हें बाघ की मौत के बारे में जानकारी दी। मगर उस समय तक वन मंत्री को टाइगर रिजर्व में टाइगर की मौत होने की जानकारी नहीं थी। विधायक ने कहा कि जब उन्होंने वन मंत्री को बताया तो उन्होंने जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। विधायक ने कहा कि अधिकारियों ने प्रदेश के वन मंत्री से इतनी बड़ी घटना छुपाई?

 

 

 

 

 

 

‘जिम्मेदारी तय नहीं होना, घोर लापरवाही’

विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि एक बाघ अब मर गया, एक बाघिन पहले मर गई। एक शावक लापता है…लगातार ऐसी घटनाएं होना और किसी की जिम्मेदारी तय नहीं होना, यह घोर लापरवाही है। 2022-23 और 2023 24 से लेकर अब तक लगभग 9 करोड रुपए रामगढ़ विषधारी सेंचुरी को विकसित करने में लग चुके हैं। ऐसा लगता है अभयारण्य को बढ़ता देखकर कोई योजनाबद्ध तरीके से ऐसी घटनाएं कर रहा है, यहां मॉनिटरिंग का अभाव है। विधायक बोले- इस मामले में विधानसभा में भी प्रश्न लगाया है।

Related posts

घूमने के लिए बेहतरीन जगह है लोटस वैली, जानिए इसके बारे में

Report Times

चिड़ावा में पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी के नेतृत्व में नंदीशाला में गौवंश को खिलाए फल और सब्जी

Report Times

Nestle बच्चों के खाने में मिला रही चीनी? सरकार के निशाने पर आयी कंपनी, जानें डिटेल

Report Times

Leave a Comment