चिड़ावा।संजय दाधीच
मंड्रेला रोड पर बिंवाल भवन के पाश बने रिद्धि-सिद्धि गणेश मंदिर में आज श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। मुख्य यजमान सुरेश जलिन्द्रा ने पूजन किया। इसके बाद कलश यात्रा रवाना हुई।
मंदिर के चारों ओर परिक्रमा कर यात्रा वापस मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। राधा किशोरी ने बताया कि चित्रकूट की तुलसी पीठ के संत राजाराम महाराज ने भागवत कथा के पहले दिन भागवत महात्म्य की कथा सुनाई। उन्होंने परीक्षित चरित्र पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि ईश्वर की पवित्र भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। ये पवित्र ग्रन्थ सभी को मुक्ति का रास्ता दिखाता है। इस दौरान गौरव कुमावत, ज्ञानप्रकाश जलिन्द्रा, सांवरमल जलिन्द्रा, लोक राम, बिल्लू कुमावत, ओमप्रकाश, रविन्द्र, सज्जन, राजकुमार, चंपा देवी, रीना देवी, ज्योति, सरोज, गीता देवी, मंजू देवी और प्रियंका देवी सहित काफी पुरुष-महिला श्रद्धालु मौजूद थे।