Report Times
BusinesslatestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

रिलायंस के साथ काम करने का मौका हर महीने मिलेंगे रुपए

रिपोर्ट टाइम्स।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के पायलट के दूसरे राउंड में आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें देश के 738 से भी अधिक जिलों में देश की टॉप 300 से अधिक की कंपनियों की ओर से 1 लाख 19 हजार से अधिक की इंटर्नशिप ऑफर की जा रही है. वहीं, 21 से 24 साल तक के बेरोजगार युवा इस स्कीम में 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें, कि इस राउंड में आवेदक अपने पसंद के जिले और राज्य, सेक्टर के आधार पर आखिरी तारीख तक अधिकतम 3 इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपको कोई एक ऑफर पसंद नहीं आया तो, आप दूसरा आवेदन दे सकते हैं.

आपको https://pminternship.mca.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.इसके लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी. इस स्कीम का लाभ ऐसे युवा भी उठा सकते हैं जो न तो फुल टाइम रोजगार में हो और न ही कहीं पर फुल टाइम एजुकेशन ले रहे हैं. इसके साथ ही उनके परिवार के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी भी नहीं होनी चाहिए और परिवार के किसी भी सदस्य की सालाना कमाई 4 लाख रुपये से अधिक की न हो. परिवार के सदस्यों में आवेदक, उसके पति, पत्नी, माता-पिता होते हैं.

यहां मिलेगा चांस

आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, साल 2030 तक हर साल करीब 78.5 लाख रोजगार कॉलेज से निकलने वाले लगभग हर दो में से एक युवा के पास रोजगार पाने लायक स्किल नहीं है. इसको देखते हुए सरकार ने पीएम इंटर्नशिप स्कीम शुरू की थी. इसमें युवाओं के कंपनी के मुताबिक कौशल सीखने का मौका मिलेगा.

इस दूसरे राउंड के अंदर,गैस एड एनर्जी बैंकिंग एंड फाइनैंशल सर्विसेज, ट्रैवल, ऑटोनोटिक, मेटल्स एंड माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, FMCG सहित कई सेक्टरों की RIL, HDFC बैंक, ONGC आयशर मोटर्स, NTPC, मात्रति सुजुकी और L&T जैसी कई कंपनिया इंटर्नशिप कराएंगी. वहीं, इसमें 10वीं पास लोगों के लिए 24696, ITI वालों के लिए 23629 और डिप्लोमा धारकों के लिए 18589, 12वीं पास के लिए 15142 और ग्रैजुएट लोगों के लिए 36901 इंटर्नशिप का मौका भी है.

हर महीने 5000 रुपए मिलेंगे

आपको साल भर की इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5000 रुपए और एक बार के लिए 6000 रुपए दिए जाते हैं. इस स्कीम के पायलट प्रोजेक्ट लिए बजट में 840 करोड़ रुपए आवंटित भी किए गए थे. वहीं, पिछले साल आम बजट में इस स्कीम की घोषणा भी की गई थी.

Related posts

वॉलीबॉल प्लेयर से फर्जी डिग्री की ‘क्वीन’ बनी संगीता कड़वासरा, फिल्मी स्टाइल में ATS ने दिल्ली से दबोचा

Report Times

चिड़ावा मेले का भव्य आगाज : संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने काटा फीता

Report Times

क्या कर्नाटक चुनाव के नतीजों से संभावना तलाश रहे हैं वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान?

Report Times

Leave a Comment