चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
किशोरपुरा के ग्रामीण आज एसडीएम से मिले और काफी वर्षों पुराने रास्ते पर अवैध निर्माण कर रास्ता अवरूद्ध किए हुए रास्ते को खुलवाने की मांग की है।
ज्ञापन में लिखा है कि गांव किशोरपुरा में वार्ड एक में काफी वर्षों से आने जाने का रास्ता बना हुआ है, जिससे आमजन आवगमन करता है लेकिन अब रणजीत पुत्र जीसुखराम जाति जाट निवासी किशोरपुरा ने दीवार बनाकर उक्त रास्ते को अवरूद्ध कर रहा है। मौके पर नींव की खुदाई चल रही है, जिसको मना करने पर भी वह नहीं मान रहा है। मौके पर उक्त दीवार बन जाती है तो वाहन आवगमन में बाधा कारित होगी, उक्त रास्ते से चौपहिया वाहन नहीं जा सकेगा इसलिए काफी लोग प्रभावित होगे। मौके पर विवाद की स्थिति बनी हुई है इसलिए उक्त रणजीत को पाबन्द किया जाए कि उक्त रास्ते पर कोई निर्माण नहीं करे।