Report Times
CHIRAWAlatestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

काफी वर्षों पुराने रास्ते को खुलवाने की मांग

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

किशोरपुरा के ग्रामीण आज एसडीएम से मिले और काफी वर्षों पुराने रास्ते पर अवैध निर्माण कर रास्ता अवरूद्ध किए हुए रास्ते को खुलवाने की मांग की है।

ज्ञापन में लिखा है कि गांव किशोरपुरा में वार्ड एक में काफी वर्षों से आने जाने का रास्ता बना हुआ है, जिससे आमजन आवगमन करता है लेकिन अब रणजीत पुत्र जीसुखराम जाति जाट निवासी किशोरपुरा ने दीवार बनाकर उक्त रास्ते को अवरूद्ध कर रहा है। मौके पर नींव की खुदाई चल रही है, जिसको मना करने पर भी वह नहीं मान रहा है। मौके पर उक्त दीवार बन जाती है तो वाहन आवगमन में बाधा कारित होगी, उक्त रास्ते से चौपहिया वाहन नहीं जा सकेगा इसलिए काफी लोग प्रभावित होगे। मौके पर विवाद की स्थिति बनी हुई है इसलिए उक्त रणजीत को पाबन्द किया जाए कि उक्त रास्ते पर कोई निर्माण नहीं करे।

Related posts

शहीद रामकुमार की मूर्ति का अनावरण : सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रेम सिंह बाजोर रहे मुख्य अतिथि

Report Times

सीतापुर में लव जेहाद, अर्जुन बनकर वसीम ने हिन्दू लड़की से रचाई शादी, ऐसे खुला मामला

Report Times

HDFC बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, अब इतनी होगी कमाई

Report Times

Leave a Comment