Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमगिरफ्तारजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

बालरवा छत्तरसिंह हत्याकांड मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार

जोधपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

जोधपुर के मथानिया थाना पुलिस ने रास्ता निकालने को लेकर विवाद में गत दिनों बालरवा गांव में पिकअप से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मंगलवार को पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं।

थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि गत 9 मार्च को बालरवा निवासी छत्तरसिंह (52) की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। साइबर सैल के एएसआइ राकेश की मदद से एसआइ चन्द्रकिशोर के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी और बालरवा गांव निवासी भोमसिंह (48) पुत्र गंगासिंह राजपूत व पुत्र महिपाल सिंह (20) को गिरफ्तार किया। इनसे वारदात में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

मकान के सामने रास्ते को लेकर था विवाद

पुलिस का कहना है कि मृतक छत्तरसिंह व भोमसिंह के मकान पास-पास हैं। मकान के सामने रास्ता निकालने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। इसी के चलते 8 मार्च की शाम दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। आरोप है कि राजूसिंह व भोमसिंह पाइप लेकर हमला करने आए थे। ऋषिराजसिंह ने बीच-बचाव किया था। इस संबंध में 9 मार्च की सुबह छत्तरसिंह अपने पुत्र रविन्द्रसिंह व अन्य ऋषिराज सिंह के साथ एफआइआर दर्ज कराने मोटरसाइकिल लेकर मथानिया थाने रवाना हुआ था।

भोमसिंह व पुत्र महिपालसिंह ने सोची समझी साजिश के तहत कार व पिकअप से पीछा किया था। एक फैक्ट्री के सामने कार से बाइक को टक्कर मारी गई थी। इससे तीनों नीचे गिर गए थे। तब पिकअप से छत्तरसिंह को कुचल दिया गया था। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान छत्तरसिंह की मौत हो गई थी। पुत्र ने भोमसिंह, महिपालसिंह, अजयपालसिंह व राजूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

Related posts

सेक्स वर्कर के बच्चों को रोजाना पढ़ाती हैं दिल्ली पुलिस की लेडी सिंघम, लिम्का बुक में दर्ज है नाम

Report Times

IPL 2024: बुमराह और चहल ने चटकाए बराबर विकेट, फिर क्यों एक को मिला पर्पल कैप, जानें वजह

Report Times

इस साल भी नहीं होंगी 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं : खट्टर

Report Times

Leave a Comment