Report Times
GENERAL NEWSlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानश्रीगंगानगरसोशल-वायरल

भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी महिला, क्यों नहीं लौटना चाहती पाक?

श्रीगंगानगर। रिपोर्ट टाइम्स।

भारत- पाकिस्तान के इंटरनेशल बॉर्डर पर श्रीगंगानगर जिले से घुसपैठ की कोशिश का मामला सामने आया है। अनूपगढ़ में BSF ने घुसपैठ की कोशिश करती एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तानी है, वह आज सुबह सात बजे पाकिस्तान बॉर्डर की तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुस आई थी।

पाकिस्तान बॉर्डर से घुसपैठ !

भारत- पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के पास से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की गई। एक महिला तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुस आई। इसके बाद BSF चौकी पर मुस्तैद जवानों ने महिला को पकड़ लिया। महिला का नाम हुमारा बताया जा रहा है, जो बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली बताई जा रही है। फिलहाल BSF की ओर से महिला से पूछताछ की जा रही है।

महिला घुसपैठिया को BSF ने पकड़ा

पाकिस्तान बॉर्डर से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आई इस महिला के पास कुछ सामान भी मिला है। जिसमें मोबाइल के अलावा सोने की बाली, नथ, कंगन शामिल है। महिला के माता-पिता कराची के रहने वाले बताए जा रहे हैं, पति का नाम वसीम बता रही है। सीमा सुरक्षा बल की ओर से अन्य सुरक्षा एजेंसीज को भी महिला के बारे में सूचना दी गई है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसीज महिला से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं महिला किसी संदिग्ध संगठन से जुड़ी तो नहीं है। उसकी कोई साजिश तो नहीं? या फिर महिला गलती से बॉर्डर पार कर आ गई।

वापस पाक नहीं जाना चाहती महिला?

पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आई इस महिला को लेकर एक और खुलासा भी हुआ है। महिला को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा। इसके बाद महिला ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। महिला का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान लौटती है, तो उसकी जान को खतरा है। महिला ने भारत में ही रहने की इच्छा जताते हुए भारत में शरण मांगी है। फिलहाल महिला के बारे में जांच पडताल चल रही है।

Related posts

जिन्हें सरकार चलाने का आइडिया नहीं उन्हें सौंप दी दिल्ली की कमान- भाजपा पर भड़के सौरभ भारद्वाज

Report Times

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बयान हुआ वायरल

Report Times

भोपाल में नर्सरी की छात्र के साथ स्कूल बस में ड्राइवर ने किया रेप

Report Times

Leave a Comment