Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

एमी जैक्सन दूसरी बार बनी मां, शेयर की पहली तस्वीर, बेटे का नाम ‘ऑस्कर’ रखा

रिपोर्ट टाइम्स।

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में स्क्रीन शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी है. एमी जैक्सन ने 24 मार्च को जानकारी दी कि वो दोबारा मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने बेटे के नाम का भी खुलासा कर दिया है जो काफी यूनीक और खास है.

एमी जैक्सन ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने बेटे की झलक भी दिखाई है. पहली तस्वीर में वो अपने न्यू बॉर्न बेबी और पति एड वेस्टविक के साथ नजर आ रही हैं. इसमें एड उन्हें माथे पर किस कर रहे हैं. दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपने बेटे का हाथ दिखाया. जबकि तीसरी फोटो में एक्ट्रेस बेटे को चूमती हुई दिख रही हैं और उस पर प्यार बरसा रही हैं.

इस अवॉर्ड के नाम पर रखा बेटे का नाम

ये तीनों ही तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट है. हालांकि एक्ट्रेस ने ठीक से बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन उन्होंने उसके नाम का खुलासा कर दिया है. एमी ने सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड ‘ऑस्कर’ के नाम पर बेटे का नाम रखा है. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ”दुनिया में आपका स्वागत है, बेबी बॉय. ऑस्कर एलेक्जेंडर वेस्टविक.”

2024 में हुई थी एमी-एड की शादी

सिर्फ एमी ने ही मां बनने की गुड न्यूज शेयर नहीं की है बल्कि उनके हस्बैंड एड वेस्टविक ने भी पिता बनने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने भी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ये एड और एमी का पहला बच्चा है जबकि एमी का दूसरा बच्चा है.

एड और एमी ने साल 2024 में धूमधाम से शादी की थी. शादी से पहले दोनों कई साल तक रिलेशन में रहे. एड से पहले एमी जॉर्ज पेनिटटू के साथ रिश्ते में थीं. दोनों ने सगाई कर ली थी और शादी होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही एमी और जॉर्ज अलग हो गए थे. लेकिन जॉर्ज संग रिश्ते के दौरानएमी ने बेटे को जन्म दिया था. जॉर्ज से अलग होने के बाद एमी ने एड का हाथ थामा और अब दोनों शादी के बाद पैरेंट्स भी बन चुके हैं.

Related posts

हनुमान जयंती विशेष: गढ़ वाला बालाजी मंदिर की रोचक कहानी; 277 साल पहले कुएं की खुदाई में निकली थी हनुमान की मूर्ति

Report Times

पीएम मोदी का प्रस्तावित दौरा सीकर में 27 जुलाई को:किसान सम्मान निधि का पैसा करेंगे ट्रांसफर, भाजपा के नेताओं ने खेल स्टेडियम का किया दौरा

Report Times

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, अगले साल से लागू होगा 8वां पे कमीशन

Report Times

Leave a Comment