Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

जो ‘सिकंदर’ में हुआ वही Raid 2 में भी होगा! अजय देवगन की फिल्म के लिए क्यों लिया ऐसा फैसला?

रिपोर्ट टाइम्स।

इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचेगा. सलमान खान, अक्षय कुमार, सनी देओल के साथ-साथ अजय देवगन भी आ रहे हैं. जहां दूसरी फिल्मों के टीजर और ट्रेलर आ रहे थे, तो वो भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने Raid 2 का एक धांसू पोस्टर शेयर कर दिया. उन्होंने लिखा- नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड. फिल्म इसी साल 1 मई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. वहीं भूषण कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं. लेकिन फिल्म का एक साल पहले ही शूट पूरा हो गया था. तो फिर अब क्यों पिक्चर में ये बदलाव किए जा रहे हैं.

‘रेड 2’ में क्या होने वाला है?

अजय देवगन की ‘रेड 2’ का शूट मई 2024 में ही कंप्लीट हो चुका है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि एक बार फिर पूरी टीम दोबारा शूट पर लौटेगी. हाल ही में मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि फिल्म के लिए मेकर्स ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं. साथ ही पहले की स्टोरीलाइन में कुछ और जोड़ने का प्लान किया है. अजय देवगन के अलावा फिल्म में वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी काम कर रहे हैं. अब मेकर्स ने प्लान किया है कि Raid 2 में दो गाने जोड़े जाएंगे.

 

क्यों जोड़े जा रहे दो गाने?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स रेड 2 के लिए एक क्लब नंबर और एक रोमांटिक ट्रैक शूट करने की प्लानिंग में हैं. आखिरी वक्त पर फिल्म में दो गाने जोड़ने का फैसला भूषण कुमार और कुमार मंगत ने लिया है. मेकर्स का मानना है कि यह गाने सीन्स में और अच्छा इफेक्ट डालेंगे. पहला गाना एक क्लब में सेट है, जहां अजय देवगन किसी की तलाश करते दिखेंगे. वहीं हनी सिंह ने इस गाने को कंपोज किया है.

कब शुरू होगी शूटिंग?

Raid 2 में जो डांस नंबर जोड़ा जा रहा है, उसका शूट अगले हफ्ते किया जाएगा. वहीं दूसरा ट्रैक अप्रैल के तीसरे हफ्ते में शूट किया जाएगा. इस गाने में वाणी कपूर और अजय देवगन एक साथ दिखाई देंगे. कुल मिलाकर फिल्म की रिलीज से कुछ वक्त पहले तक काम चलता रहेगा. हालांकि, यह मेकर्स के लिए कोई टेंशन की बात नहीं है क्योंकि पूरी शूटिंग तो पहले ही खत्म हो चुकी है, बस दो गानों पर काम होना है.

सिकंदर में भी हुआ ये काम

यूं तो फिल्म की रिलीज से पहले आखिरी वक्त पर अक्सर बदलाव होते रहते हैं. हाल ही में सलमान खान की सिकंदर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. जहां लास्ट मोमेंट पर एक पोस्ट-क्रेडिट गाना शूट हुआ था. सिकंदर से पहले भी कई फिल्मों में आखिरी वक्त पर गाने जोड़े जाते रहे हैं. अब वैसा ही कुछ रेड 2 में भी देखने को मिल रहा है.

रेड ने कितनी कमाई की थी?

अजय देवगन की ‘रेड’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 154 करोड़ रुपये छापे थे. वहीं भारत से 103 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया था. यह साल 2018 की हाइएस्ट कलेक्शन बॉलीवुड फिल्म थी. अब 6 साल बाद फिल्म का पार्ट 2 आ रहा है.

Related posts

राजस्थान के 18 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:6 जिलों में तेज बरसात की संभावना, चार जगह पारा 40 डिग्री के ऊपर पहुंचा

Report Times

 रेलवे स्टेशन के पास प्राचीन चमत्कारी बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर धार्मिक आयोजन

Report Times

डेंगू पर चिकित्सा विभाग अलर्ट:22 हजार 561 घरों का सर्वे, मरीजों के खून की जांच

Report Times

Leave a Comment