चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाश पर यात्रियो की सुविधा हेतु चिड़ावा होते हुए उदयपुर सिटी से कटरा वैष्णोदेवी के लिए स्पेशल रेलसेवा का संचालन करेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार:-
3. 09603/09604, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.04.25 से 25.06.25 तक (12 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार को 01.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 06.35 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा – उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.04.25 से 26.06.25 तक (12 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से प्रत्येक गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी।
चिड़ावा दैनिक रेल यात्री संघ के देवेंद्र वर्मा ने बताया कि यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किषनगढ, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिडावा, स्ुारजगढ, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार सहित कुल 22 डब्बे होंगे।
इस गाड़ी को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ और श्री विवेकानंद मित्र परिषद ने रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड, जीएम आदि से मांग की थी। जिसे रेलवे ने मानते हुए फिर शुरू करने का निर्णय लिया है।