चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
चिड़ावा शहर में आज श्री कल्याण प्रभु मंदिर से श्री हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी आज सुबह 5 : 30 बजे श्री झंडी प्रसाद के सानिध्य में निकाली गई इसमें सभी गण मान्य लोगों का साथ रहा निकाली गई। प्रभात फेरी के उत्सव देख हर एक नागरिक खुशी से झूम उठे ,जगह जगह प्रभात फेरी का स्वागत किया गया ।
सभी ने कहा हर रोज प्रभात फेरी से माहौल राम मय होता है हर एक व्यक्ति के कानो में राम के नाम की गूंज सुनती ,दिल में प्रसन्नता और खुशी होती हैं। श्री झंडी प्रशाद जी ने बच्चों को टॉफी पैकेट को प्रशाद के तौर पे वितरित किए मुकेश ठाकुर जी ने पूजा कर लड्डू का भोग लगाया सभी को प्रशाद वितरण कराया ओर प्रभात फेरी में – निवास वर्मा मूल चंद नहरडीया ने सभी को हर रोज आने का न्योता दिया ।भाग लेते बबिता राज जिसपाल, रिंकू धना शर्मा ,बबिता सुभाष पंवार ,शुभकरण शिक्ष्या बजाज ,गोपी राम सुंघा ,सुशील सुनीता शर्मा , मुकेश सोलंकी ,परवीन वर्मा, सुनीता वर्मा ,शिवकुमार योगी ,मुकेश ककरानिया ,शंभू सैन आदि मौजूद रहे।