चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
शहर में पिलानी रोड पर पटवार घर के पीछे स्थित श्री गुरू कृपा श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव के तहत मंगलवार को भंडारे का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने गुरुकृपा श्याम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
जिसके बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर चले भंडारे में समिति के कार्यकर्ता जुटे रहे। इस दौरान बाबा श्याम के दरबार को फूलों से सजाया गया। वहीं पांडाल में भी बाबा श्याम की झांकी सजाई गई। दर्शनों को श्रद्धालु उमड़ पड़े। भगत सांवरमल सैनी के सानिध्य में सभी को आशीर्वाद दिया गया।
इस दौरान आयोजन समिति के गोपाल, विजय पंवार, श्यामलाल, मुकेश यादव और बनवारीलाल, चंद्रसिंह, दिनेश बाछुका, सूरजमल, विनोद, उमेश, सत्यवीर, मनोज, दिनेश, संदीप, लक्ष्मीनारायण, रामचंद्र, प्रभातीलाल, संदीप टेलर, पिंकी, जयप्रकाश, रोहिताश्व, सुभाष, प्रमोद भार्गव, अनिता सैनी, पूजा वर्मा, सुमिता देवी, मंजू देवी, संतोष मंड्रेलिया, कमलेश सहित सदस्य व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सचिन पायलट ने पीएम मोदी की मां पर हुई टिप्पणी की निंदा की, बोले- ‘हमारी पार्टी महात्मा गांधी की है’