Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

केएल राहुल ने 28,390 करोड़ रुपये के मालिक को दिया करारा जवाब

रिपोर्ट टाइम्स।

टीम वही जो अपने खिलाड़ी की सुनें और खिलाड़ी वही जो अपनी टीम के लिए हर रोल में फिट हो. IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल के बीच का ताना-बाना कुछ ऐसा ही है. दिल्ली ने राहुल के कप्तान ना बनने की बात मानी तो राहुल दिल्ली के लिए कभी नंबर 4 तो कभी ओपनिंग में खेलते दिखे. बड़ी बात ये रही कि दोनों ही पोजिशन पर उन्होंने परफॉर्म भी किया और इस परफॉर्मेन्स के साथ उन्होंने 28,390 करोड़ रुपये के मालिक को करारा जवाब भी दे दिया है.

28,390 करोड़ रुपये के मालिक हैं संजीव गोयनका

28,390 करोड़ रुपये संजीव गोयनका की नेटवर्थ है, जो कि केएल राहुल की पुरानी फ्रेंचाइजी LSG के मालिक हैं. केएल राहुल के लिए LSG के साथ IPL का पिछला सीजन काफी तनाव से भरा रहा था. राहुल LSG के कप्तान भी थे. ऐसे में टीम की हार के बाद संजीव गोयनका के उन पर आग बबूला होने की कई तस्वीरें मैदान से वायरल हुई थीं. केएल राहुल ने तब तो कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन, IPL 2025 में अपने परफॉर्मेन्स से वो LSG के मालिक को करारा जवाब देते दिख रहे हैं. वो उन्हें उनसे हुई गलती का एहसास कराते दिख रहे हैं.

IPL 2025 में बोल रहा केएल राहुल का बल्ला

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से राहुल ने तीन ही मैच खेले हैं. उन 3 में से 2 मुकाबलों में राहुल ने 50 प्लस स्कोर बनाए हैं. ये दोनों स्कोर उन्होंने बैक टू बैक जमाए हैं. अलग-अलग पोजिशन पर खेलकर जमाया है. CSK के खिलाफ उन्होंने ओपनिंग करते हुए 77 रन बनाए तो अगले ही मैच में RCB के के खिलाफ नंबर 4 पर उतरकर नाबाद 93 रन जड़े.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

IPL 2025 में अभी तक खेले अपने 3 मैचों में केएल राहुल ने 169.72 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं. इसनें नाबाद 93 रन उनका बेस्ट स्कोर है. वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से IPL 2025 मेें अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

राहुल ने दिया करारा जवाब!

संजीव गोयनका ने IPL 2025 के लिए ऋषभ पंत को 27 लाख रुपये में खरीदा. लेकिन एक तरफ जब वो उनसे भी आधी कीमत पर बिके राहुल को खेलते देख रहे होंगे तो अपने फैसले पर अफसोस जता रहे होंगे. यही राहुल का उन्हें जवाब है.

Related posts

चिड़ावा में सड़क किनारे से हटाया जाएगा अतिक्रमण

Report Times

चिड़ावा : नगरपालिका ने कराई नालों की सफाई

Report Times

राजस्थान में अब होगी ड्रोन से बारिश, AI की मदद से तैयार होगा बादल… 31 जुलाई को शुभारंभ

Report Times

Leave a Comment