REPORT TIMES: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम ने दमदार वापसी की है. उसने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं. ये टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में ये एक भी है, जिसने अभी तक 5 खिताब जीते हैं. ये टीम हर साल स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी ज्यादा महत्व देती है. दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इसी टीम का हिस्सा हैं. वह पिछले कई सीजन से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन मौजूदा सीजन में उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. इन सब के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
अर्जुन तेंदुलकर का Video हुआ वायरल
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस वीडियो में वह किसी कैफे से निकलकर अपनी कार में बैठते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह काफी जल्दी में नजर आए और कार के दरवाजे से टकरा भी गए. ऐसे में फैंस ने इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर दिए. एक फैन ने लिखा, ‘क्या वह नशे में हैं.? वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘भाई ने पी रखी है क्या.’ एक फैन ने तो मजाक उड़ाते हुए लिख दिया, ‘इसको खिला नहीं रहे इसलिए गुस्सा होकर जा रहा है.’
साल 2021 से मुंबई की टीम का हिस्सा
अर्जुन तेंदुलकर साल 2021 से मुंबई की टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, उस सीजन में चोट के कारण वह खेल नहीं सके थे. इसके बाद साल 2022 के सीजन में भी उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था. फिर 2023 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया. इस सीजन में उन्होंने चार मैचों में तीन विकेट लिए. लेकिन 2024 में उन्हें सिर्फ एक मैच में मौका मिला, लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. इस बार मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें इस सीजन के लिए 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन अब तक उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है.
मुंबई इंडियंस के पास इस सीजन में कई स्टार गेंदबाज मौजूद हैं. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, और दीपक चाहर जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज लगातार प्लेइंग 11 का हिस्सा बन रहे हैं. इसके अलावा, हार्दिक पंड्या और मिचेल सेंटनर भी गेंदबाजी में अहम योगदान दे रहे हैं, जिसके चलते अर्जुन तेंदुलकर की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन रही है.