Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मपंजाबस्पेशल

क्या अमृतपाल सिंह के ऊपर से हटेगा NSA? पंजाब पुलिस डिब्रूगढ़ जेल के लिए हुई रवाना

REPORT TIMES: वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) 22 अप्रैल को खत्म हो सकता है. पंजाब पुलिस की टीम अमृतपाल को लेने असम निकल चुकी है. 2023 में अजनाला थाने पर हमले के मामले में वो असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. जेल में रहते हुए अमृतपाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब से निर्दलीय जीत दर्ज की थी.

पिछले महीने 21 मार्च को अमृतपाल के सात सहयोगियों को डिब्रूगढ़ से पंजाब लाया गया था. हाल ही में अमृतपाल के सहयोगी पपलप्रीत के ऊपर से NSA हटाया जा चुका है. अब देखना है कब तक पुलिस अमृतपाल को असम से पंजाब लेकर पहुंचेगी. इसके बाद अजनाला कोर्ट में पेश किया जाएगा.

किस मामले में बंद है अमृतपाल?

23 फरवरी 2023 को लगभग 150-200 लोगों ने अजनाला पुलिस स्टेशन हमला किया था. हमले का उद्देश्य थाने में बंद अपने एक सहयोगी को छुड़ाना था. भीड़ की अगुवाई अमृतपाल सिंह ने की थी. इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल और उसके कई सहयोगियों को हिरासत में लिया था और उनके ऊपर NSA लगाया. कानूनी कार्रवाई के बाद सभी को असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में भेज दिया था. तभी से अमृतपाल असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है.

अमृतपाल को लेने असम रवाना हुई पंजाब पुलिस

22 अप्रैल को अमृतपाल पर लगे NSA की अवधि खत्म हो जाएगी, जिसके चलते अमृतसर पंजाब की टीम डिब्रूगढ़ के लिए हुए रवाना हो गई है. अमृतपाल को पंजाब लाया जाएगा. इसके बाद उसे अजनाला कोर्ट में पेश किया जाएगा. कुछ दिन पहले साथी पपलप्रीत पर लगे NSA को खत्म कर दिया गया. उसे अजनाला कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. अमृतपाल के सभी साथियों के ऊपर से पहले ही NSA हटाया जा चुका है. अब देखना होगा कि NSA अमृतपाल के ऊपर से हटता है या बरकरार रहता है.

CM उम्मीदवार बना अमृतपाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अकाली दल (वारिस पंजाब दे) ने रविवार अमृतपाल को अगला सीएम उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. तलवंडी साबों में आयोजित बैसाखी कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी ने यह घोषणा की. रिपोर्ट के अनुसार, फरीदकोट सांसद सरबजीत सिंह खाजूसा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले डेढ़ साल तक अमृतपाल सिंह का प्रचार करने की अपील की है.

Related posts

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बयान हुआ वायरल

Report Times

पाकिस्तान के भारत पर हमले के बाद देश छोड़कर जाएंगे ये खिलाड़ी

Report Times

बागी नेता, हाईकमान की दूरी और आपसी कलह… हिमाचल में भाजपा का काम आसान कर रही कांग्रेस

Report Times

Leave a Comment