Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबाड़मेरराजस्थान

परीक्षा मामी की और बैठ गई भांजी, ऐसे हुआ खुलासा… फिर पहुंची पुलिस

REPORT TIMES: राजस्थान के बाड़मेर में हो रही स्टेट ओपन की बारहवीं की परीक्षा में एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला है. यहां एक लड़की को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है. यह लड़की अपनी मामी की जगह परीक्षा में बैठी थी. हालांकि एडमिट कार्ड की जांच में ही मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद केंद्राधीक्षक ने पुलिस बुलाकर इस डमी परीक्षार्थी को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

के मुताबिक बाड़मेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामूबाई में गुरुवार को स्टेट ओपन की परीक्षा हो रही थी. इस दौरान बारहवीं का पेपर देने पहुंची इस लड़की को पकड़ा गया है. दरअसल परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट बाद परीक्षा केंद्र पहुंची इस लड़की को देखकर शक हो गया. इसके बाद इसके एडमिट कार्ड की जांच की गई. इसमें पता चला कि एडमिट कार्ड पर जो फोटो लगी है, वह काफी बड़ी उम्र की महिला की है.

दो पेपर दे चुकी थी लड़की

वहीं लड़की की उम्र बहुत कम लग रही थी. इस संबंध में जब सख्ती की गई तो लड़की ने बताया कि वह अपनी मामी की जगह पेपर दे रही है. बताया कि वह दो पहले सफलता पूर्वक दे चुकी है और गुरुवार को तीसरा पेपर देने के लिए पहुंची थी. इस खुलासे के बाद केंद्राधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस डमी परीक्षार्थी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इस संबंध में पंजीकृत परीक्षार्थी टुगीदेवी पत्नी डूंगराराम निवासी डूगेरों का तला के खिलाफ भी केस बनाया है.

ऐसे पकड़ी गई

जानकारी के मुताबिक पेपर शुरू हो चुका था, लेकिन डमी परीक्षार्थी करीब 20 मिनट की देरी से आई. ऐसे में उसकी जांच के लिए आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज उसे लिए गए. इस दौरान पता चला कि एडमिट कार्ड लगी फोटो इस लड़की से ज्यादा उम्र की महिला का है. शक होने पर कक्ष निरीक्षक ने केंद्राधीक्षक को सूचित किया. इसके बाद जांच की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद केन्द्राधीक्षक शोभा दवे ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक डमी अभ्यर्थी की पहचान देऊ पुत्री रूपाराम निवासी रत्तासर के रूप में हुई है.

Related posts

गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई ग्यारहवीं परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा भक्तों ने किया रथ में सवार बाबा के स्वरूप का पूजन

Report Times

केडबरी चॉकलेट में रेंगता हुआ मिला कीड़ा, शख्स ने शेयर किया वीडियो, कंपनी ने कही ये बात

Report Times

पेट्रोल-डीजल ने लगाई नींबू के भावों में आग:चिड़ावा में 300 से 400 रुपए किलो बिक रहा नींबू, विक्रेता बोले- इतने ज्यादा भाव होने से ग्राहक की रुचि खरीदारी में कम

Report Times

Leave a Comment