Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबैंगलुरुस्पेशल

किडनैपिंग-वसूली का धंधा! पुलिस से बचने के लिए डेढ़ साल तक कार में सोता रहा ये क्रिमिनल

REPORT TIMES 

चाय की डिमांड पर मुफ्त में चाय पहुंच जाती थी, आवाज देते ही सिगरेट मिल जाती थी… ऐसी ही हवा थी बेंगलुरु के यलाहांका न्यू टाउन में रहने वाले राउडी मनोज उर्फ केंचा की. अब इस क्रिमिनल को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यलाहांका न्यू टाउन पुलिस ने इस क्रिमिनल के बारे में दिलचस्प खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मनोज डेढ़ साल से कार में ही रह रहा था. उसके खिलाफ जबरन वसूली, डकैती और किडनैपिंग के कई मामले दर्ज थे. उसका खौफ ऐसा था कि लोग उसके नाम से कांपते थे. वो किडनैपिंग और डकैती से पैसों की उगाही करता था.उसका आतंक बढ़ा तो पुलिस के पास उसके खिलाफ शिकायतों की लाइन लग गई. पुलिस के मुताबिक मनोज उर्फ ​​केंचा के खिलाफ अब तक 28 केस दर्ज हो चुके हैं. ये मामले एक ही जगह नहीं, बल्कि शहर के कई पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं. पुलिस इस क्रिमिनल की तलाश पिछले डेढ़ साल से कर रही थी.

कैसे खुली पोल?

मनोज ने पिछले महीने हरि प्रसाद नाम के एक व्यक्ति की किडनैपिंग की थी. दरअसल, हरि प्रसाद एक होटल के करीब खाना खाने के लिए बैठा था, तभी उसे किडनैप कर लिया गया. मनोज ने उससे जबरन वसूली की और पैसा व गहने छीनने के बाद वो फरार हो गया. इसके बाद वो दिन पर जहां-तहां घूमता था और रात को कार में सो जाता था. उसने डेढ़ साल तक रातें कार में बिताई. वो जानता था कि अगर वो अपने लॉज में रात बिताएगा तो पुलिस उसे आसानी से पकड़ सकती है, इस वजह से वो कार में ही रात बिताता था. आखिरकार पुलिस को उसकी भनक लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उस पर गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी कर ली है.

Related posts

राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

Report Times

चिड़ावा : मयूर सुपर मार्केट का शुभारंभ गुरुवार को

Report Times

चिड़ावा की दो ढाणियों का धार्मिक संगम स्थल है ये शिवालय

Report Times

Leave a Comment