REPORT TIMES : दुनिया भर में 2020 से 2022 तक पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाला कोरोना पैनमेडिक की जगह एनडेमिक में बदल गया है. यह दुनिया से खत्म होगा इसकी कोई संभावना नहीं है. अन्य संक्रमणों की तरह लोगों को कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होंगी. जो लोग यह सोच रहे हैं कि अब कोरोना खत्म हो चुका है, उनके लिए यह एक अलार्मिंग सिचुएशन है. हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक कोरोना की नई लहर शुरु हो चुकी है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले एक साल मुकाबले मई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और उनकी मौत भी हो रही हैं. हांगकांग में ही पिछले वीकेंड 3 मई को कोरोना संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई है. हांगकांग और सिंगापुर में एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.