Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

नौ कुंडीय यज्ञ में दी आहुतियां : लोहिया स्कूल में हुए आयोजन में गायत्री मंत्रों की गूंज

REPORT TIMES 
चिड़ावा.शहर के मुख्य डाकघर के सामने लोहिया स्कूल के इंग्लिश मीडियम परिसर में आज शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ के 16वें वार्षिकोत्सव के तहत नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ हुआ। यज्ञ में गायत्री मंत्रों के मध्य माध्यम से उज्ज्वल भविष्य और सुखद जीवन की कामना को लेकर आहुतियां दी गई। यज्ञ में मुख्य यजमान रामसिंह – जावित्री नेहरा, जगपाल – प्रेम यादव, प्रदीप – कविता सोनी, अनूप – प्रमिला सिहाग, ज्ञानशंकर – सुनीता पांडे, सुनील – मुनिला पायल, महेश गुप्ता – विभा गुप्ता, कमल – मोनिका सैन, गौतम – गायत्री जांगिड़ के नेतृत्व में श्रद्धालुओं  ने यज्ञ में महामृंत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप करते हुए आहुतियां दी।
आचार्य देवेंद्र और आचार्य चंद्रपाल सिंह के आचार्यत्व में मुख्य यजमानों को पहले गायत्री माता पूजन करवाया गया। वहीं रविवार को जन्मदिन वाले परिजनों और बच्चों को विशेष पूजन करवाया गया। यज्ञ के दौरान पंडित श्रीराम शर्मा के लिखे साहित्य का वितरण भी किया। इस दौरान यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व कल्याण और शांति की कामना की गई। इस दौरान गायत्री परिवार चिड़ावा के संयोजक रामनिवास सैनी, मातादीन सैनी, सचिव विद्याधर सोनी, सांवरमल टेलर, अशोक व्यास, सत्यनारायण सैनी, प्रेमप्रकाश शर्मा, होशियार सिंह, सुरेंद्र, संजय अग्रवाल, नंदलाल भार्गव, प्रमोदिनी दुबे, हरिराम शर्मा, प. निर्भय शास्त्री, प्रकाश स्वामी, कृष्ण जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

Related posts

राजस्थान: ATM में पैसा डालने वाले कर्मचारियों ने ही की थी 15 लाख की चोरी, 2 दिन बाद हुआ खुलासा

Report Times

31वें परमहंस क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ : एनआरआई नासिर कुरैशी ने किया शुभारंभ, कमल पुजारी के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत

Report Times

आज मौसम खराब, कई जिलों में बारिश

Report Times

Leave a Comment