Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

2 बच्चियों को बना चुका शिकार, तीसरे पर टारगेट… इंटरनेट पर खोजता पुलिस से बचने का तरीका; सीरियल रेपिस्ट की खौफनाक स्टोरी

REPORT TIMES : राजस्थान के झुंझुनूं से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा बीते दिनों गिरफ्तार किया गया आरोपी सीरियल रेपिस्ट निकला है. आरोपी के मोबाइल फोन से चौंकाने वाले सबूत मिले हैं. वह जिस युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था, उसके अश्लील वीडियो बना रखे थे. वह टोटका और ताबिज के नाम पर अपनी बातों में फंसाकर ठगी भी करता था. आरोपी युवक पुलिस से बचने के लिए इंटरनेट पर तरीका खोजता था. साथ ही क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल से क्राइम करने और उससे बचने के तरीके सीखता था.

पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म

जानकारी के अनुसार, कुआं खातियावाला उदयपुरवाटी हाल झाझड़ियों की ढाणी तन बिरोल निवासी संतू उर्फ पंकज सैनी को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे एक आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे रातभर बंधक बनाए रखने के मामले में नवलगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था.पुलिस पूछताछ में उसे छह माह पहले भी एक गांव में ऐसी ही वारदात करना भी कबूला किया. पुलिस ने अब इस छह माह पुराने मामले में संतू उर्फ पंकज सैनी को गिरफ्तार कर लिया.

बच्ची के साथ की थी अश्लील हरकत

कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि छह माह पहले एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था कि वह परिवार के साथ गांव में शादी में आया हुआ था. उसकी आठ साल की बेटी खेल रही थी और अचानक गायब हो गई, जिसे काफी तलाश किया. लेकिन नहीं मिली. बाद में बच्ची डरी और सहमी हुई मिली, जिसने एक बाइक चालक द्वारा अश्लील हरकत करने की बात बताई.

टोटका और ताबिज के नाम पर ठगी

परिजनों ने शक के आधार पर एक युवक का नाम भी पुलिस को बताया तो पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन पुलिस असली आरोपी की तलाश में थी. इसी दौरान ऐसी ही वारदात एक बार फिर हो गई, जिसमें संतू उर्फ पंकज सैनी को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने एक पंक्चर की दुकान तो कर रखी थी, लेकिन वो सिर्फ दिखावे की है. वह गांव के भोले-भाले लोगों को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर टोटका और ताबिज के नाम पर ठगी करता था.

आरोपी दो आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद तीसरी वारदात करने की फिराक में था. इसके लिए उसने एक मूक बधिर बच्ची को निशाना बना लिया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने संतू उर्फ पंकज सैनी के दोनों केसों को केस आफिसर स्कीम में लिया है. ताकि न्यायालय से जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके. आरोपी पर पुलिस ने छह माह पुराने मामले में 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

Related posts

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को वर्कआउट करते समय आया हार्ट अटैक

Report Times

राजस्थान रॉयल्स के साथ ख़त्म हुआ राहुल द्रविड़ का सफर, अगले सीज़न में नहीं रहेंगे टीम के कोच

Report Times

अस्पताल में चला अंधविश्वास का खेल, मृत व्यक्ति की आत्मा लेने में पहुंचे परिजन

Report Times

Leave a Comment