Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशसेनास्पेशल

पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था CRPF जवान, NIA ने किया गिरफ्तार

REPORT TIMES : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से एक CRPF जवान मोती राम जाट को पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि वह 2023 से ही यह काम कर रहा था और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से पैसे प्राप्त कर रहा था. पटियाला हाउस कोर्ट आरोपी को 6 जून तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है.

एनआईए ने मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया. टीम ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया. वहां से उसे 6 जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है. एजेंसी ने बताया कि आरोपी ने पाकिस्तान के कई अधिकारियों को देश की महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारी शेयर की है. इन जानकारियों से देश को खतरा हो सकता है. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह देशद्रोही गतिविधि वह 2023 से अंजाम दे रहा था.

पैसों के लिए कर रहा था देश की जासूसी

NIA ने जांच में पाया कि आरोपी पिछले 2 सालों से जासूसी को अंजाम दे रहा था. उसके पास कई अलग-अलग तरीकों की मदद से पाकिस्तान से भेजे गए हैं. यह लेनदेन ज्यादातर हवाला के जरिए किया जाता था. जांच एजेंसियों की मानें तो जवान पहले से ही ISI के टारगेट पर था. यही कारण है कि उसे पैसों का लालच देकर अपने जांच में फंसाया गया और कई खुफिया जानकारी ली गईं. टीम ने कहा कि इस पूरे मामले में और भी लोग जुड़े हो सकते हैं. यही कारण है कि पूछताछ के बाद कई और राज खुलेंगे. एजेंसी उन व्यक्तियों पर भी नजर रख रही है जो मोतीराम जाट के संपर्क में थे या जिनके माध्यम से यह जानकारी लीक की जा रही थी.

बैंक खातों की होगी तलाशी

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले जवान के बैंक खातों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उसके परिवार के अन्य लोगों के भी बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं. टीम को शक है कि जवान अपने खातों में पैसे न लेकर परिवार के खातों में ये पैसा लेता था. एनआईए की यह कार्रवाई इसी खतरे को रोकने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

Related posts

ग्रह मंत्री अमित शाह ने कहा पी एम मोदी सलाह के बिना दुनिया नही करती कोई भी काम

Report Times

कलेक्टर बोले- बिजली-जल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली, कहा- लोगों की समस्याएं समझें

Report Times

Leave a Comment