Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

राजस्थान में 8वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी, 96 प्रतिशत से अधिक छात्र सफल; जानें आसानी से कैसे चेक करें परिणाम

REPORT TIMES : राजस्थान में काफी समय से 8वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (Rajasthan 8th Board Result) का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन अब छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. RBSE ने सोमवार (26 मई) को शाम 5 बजे रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा संकुल, जयपुर से की गयी है, जिसमें राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन माध्यम से OUT किया गया. अब छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए सरकारी वेबसाइट हैं.

कैसे चेक करें 8वीं बोर्ड का रिजल्ट

8वीं बोर्ड के छात्र अपना परिणाम rajshaladarpan.nic.in, rajpsp.nic.in, rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट कंप्यूटर जनरेटेड ग्रेड शीट के रूप में शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध है.

राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित किया गया है. इस बार 8वीं बोर्ड परीक्षा में के लिए कुल 12,64,618 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे.रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस साल 12 लाख 22 हजार 369 विद्यार्थी पास हुए हैं. कुल  परिणाम 96.66% रहा.

मदन दिलावर ने सफल और असफल छात्रों से क्या कहा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 8वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने छात्रों से कहा आपका परिश्रम सराहनीय है. आगे भी इसी उत्साह से बढ़ते रहें. वहीं मदन दिलावर ने फेल हुए छात्रों से कहा, जिन्हे अपेक्षित परिणाम नहीं मिला, वह निराश न हों यह अंत नहीं है, यह नई शुरुआत का अवसर है. आत्मविश्वास बनाए रखे और कठिक परिश्रम करते रहें तो सफलता अवश्य मिलेगी.

8th बोर्ड डिजिटल मार्कशीट के लिए फॉलो करें स्टेप्स

8वीं की मार्कशीट डिजिटल फॉर्म में पाने के लिए DigiLocker का उपयोग कर सकते हैं.

सबसे पहले DigiLocker वेबसाइट या ऐप पर जाएं.

अब मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.

इसके बाद इसके “Education” सेक्शन में जाएं.

आपको “Rajasthan Board of Secondary Education” चुनना होगा.

इसके बाद आप “Class 8th Marksheet 2025” पर क्लिक करें.

आप अपना रोल नंबर और साल भरें.

Related posts

अगले महीने देश के सभीं बैंकों में लगभग 14 दिन की छुट्टी रहेगी।

Report Times

नेपाल : पीएम केपी शर्मा ओली के हाथ से खिसक सकती है सत्ता

Report Times

हॉस्टल के बंद कमरे में लड़की की लाश और कुछ ही दूरी पर मिला युवक का शव, पुलिस को हत्या और रेप का शक

Report Times

Leave a Comment