Report Times
latestOtherआरोपजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

‘तस्वीर कौन खिंचाएगा’, कांग्रेस विधायक की समाजसेवी से हुई हाथापाई; जमकर हुई गाली-गलौज

REPORT TIMES : राजस्थान के डीडवाना में कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के साथ हाथापाई हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई और एक-दूसरे को गाली भी दी. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामला शांत करवा दिया. मामला कब्रिस्तान में सड़क निर्माण कार्यक्रम से जुड़ा है.

इस कार्यक्रम के दौरान विधायक गेसावत और लगनशाह हॉस्पिटल सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष में हाथापाई हुई. दरअसल, जिले के मकराना में आज (7 जून) ईद उल अजहा के मौके पर ईद की नमाज अदा हुई. इसके बाद कब्रिस्तान में सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया था, तभी यह विवाद हुआ.

2 सड़कों का काम पूरा होने के बाद हुआ उद्घाटन

कुल 67 लाख रुपए की लागहत से 2 सड़क के काम पूरे हुए हैं. करीब 50 लाख रुपए की लागत से ईदगाह मैदान के चौक और कब्रिस्तान से भाखरो की ढाणी तक 17 लाख रुपए की लागत से सड़क तैयार हुई. इस कार्यक्रम के दौरान फोटोशूट चल रहा था, तभी दोनों लोग तस्वीर खिंचवाने को लेकर भिड़ गए.

समर्थकों के साथ विधायक पुत्र भी पहुंच गए

मामला इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई तक पहुंच गया. लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी. इसी बीच विधायक के पुत्र अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे, जबकि अब्दुल अजीज गैसावत का परिवार भी वहां पहुंच गया.

मामला गरमाने के बाद वहां मौजूद लोगों और पुलिस ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव किया. हालांकि इस हाथापाई में किसी को कोई गंभीर चोट की सूचना नहीं मिली हैं. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Related posts

केंद्र सरकार के राज में बढ़ रही मंहगाई: समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बोली : अधिकारी और नेता मिलकर करें काम

Report Times

BJP सांसद का धरना खत्म, समर्थकों को पुलिस ने दौड़ाया, विधानसभा जाने से रोका

Report Times

दो ड्योढ़ी के पार शिवालय में विराजे हैं भोले बाबा

Report Times

Leave a Comment