REPORT TIMES : राजस्थान के शिक्षा मंत्री हमेशा से ही अपने तीखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर अपने क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोटा में अवैध बिजली को लेकर लोगों की समस्याएं सुनी थीं. इस बार वह फिर से जिले के रामगंजमंडी में जनता की समस्याएं सुनने पहुंचे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक फरीयादी की अजीबोगरीब शिकायत सुनकर वहां मौजूद हर कोई पहले तो हैरान रह गया, लेकिन शिक्षा मंत्री ने उसकी समस्या सुनने के बाद तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.
पत्नी के लिए फरियाद लेकर आया था पति
दरअसल, कल यानी गुरुवार को कोटा जिले के रामगंज मंडी में एक अनोखा मामला सामने आया.जहां ग्राम पंचायत खिमच में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आयोजित समस्या समाधान शिविर में एक फरियादी पहुंचा, जिसकी पहचान मोड़क थाना क्षेत्र के सहरावदा गांव निवासी धर्मेंद्र बैरवा के रूप में हुई. वह अपनी पत्नी के लिए वहां आया था.
सारा पैसा लेकर भाग गई पत्नी – पीड़ित पति
मंत्री दिलावर को अपनी समस्या बताते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को उनके पड़ोसी ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है. उनकी पत्नी अपने साथ सोने का मंगलसूत्र, नाक की बाली, कान के टॉप्स, चांदी की चेन, मोटी चांदी की बिछिया, दोनों पैरों में 3 बिछिया, दो चांदी की अंगूठी व 17 हजार रुपए नकद ले गई है. इसके अलावा बेटियों के जन्म पर मिलने वाली सरकारी राशि जो खाते में जमा है तथा लोन फाइनेंस शाखा चेचट आदि से लिए गए 40 हजार रुपए पत्नी वर्षा के खाते में जमा है. पत्नी वर्षा अपने साथ बैंक डायरी और सभी जेवरात ले गई है. मेरी तीन बेटियां हैं. बड़ी बेटी मुस्कान उम्र 9 वर्ष, दूसरी बेटी प्रीति उम्र 5 वर्ष को मेरे पास छोड़ गई है जबकि छोटी बेटी सुगना उम्र 2 वर्ष को अपने साथ ले गई है.
फरियादी की शिकायत पर एक्शन के आदेश
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने मोड़क थाने में इसकी शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.जिससे वे हताश होकर यहां आए हैं.शिक्षा मंत्री ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए शिविर में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा को प्रार्थी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट गुमशुदगी में दर्ज है.इसके बाद शिक्षा मंत्री का सिंघम अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.और जनता मंत्री मदन दिलावर की तारीफ करते नहीं थक रही है.