REPORT TIMES : चिड़ावा। जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल में सूर्य नमस्कार द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने बताया कि योग दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के अंतर्गत अनेक प्रकार के योग पद्मासन, चक्रासन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम, शीर्षासन आदि स्फूर्ति के साथ किए गए।

योग दिवस के तत्वाधान में जीवनी एजुकेशन ग्रुप के चेयरपर्सन सांवरमल मील, सचिव भगवती मील, निदेशक रितेश मील व सिद्धि मील ने भी योग द्वारा सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया। जीवनी एजुकेशन ग्रुप के चेयरपर्सन सांवरमल मील ने योग दिवस पर योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ‘दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की बात कही,जिससे शरीर स्वस्थ एवं स्फूर्तिमान बना रहे।’ इस अवसर पर विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। निदेशक रितेश मील ने उपस्थित जन को योग द्वारा सभी रोगों को दूर करने की सलाह देते हुए ‘योग को जीवन का आधार बताया।’इस अवसर पर समस्त स्टॉफगण उपस्थित रहे।