REPORT TIMES : सीकर जिले के अजीतगढ़ और जयपुर जिले के शाहपुर थाने के बीच प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम के पास देर रात हादसा हो गया. एक चारे का ट्रक पलट गया, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. मौके पर पड़े चारे के नीचे 3 जिंदगियां भी दबी हुई थी. हादसे में चतरपुरा निवासी राजेंद्र गुर्जर, पत्नी अन्नू और 3 साल की बेटी अयांशी की मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि सभी मृतक रात भर दबे रहे और पुलिस ने भी जहमत नहीं उठाई. अब इस घटना को लेकर ग्रामीण विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं.
चारा हटवाने लगी पुलिस तो दिखे शव
मृतकों का पता तो तब चला, जब आज रास्ते को खुलवाने के लिए पुलिस ट्रक वालों के साथ मौके पर पहुंची. तब जाकर मृतक वहां मिले. संभावना जताई जा रही है कि जिस समय यह चारे का ट्रक पलटा, उस समय नजदीक से गुजर रहा राजेंद्र और उसका परिवार भी चपेट में आ गया और नीचे दब गए. इसके चलते मौके पर ही मौत हो गई.
आए दिन होते हैं हादसे
वहीं, राजेंद्र के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. मामला अजीतगढ़ थाने की सीमा में होने से अजीतगढ़ थाना प्रभारी, तहसीलदार , उपखंड अधिकारी सभी मौके पर हैं. आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां दुर्घटना की जगह पर सड़क की चौड़ाई कम होने और दर्रा की वजह से आए दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है. क्योंकि पूरा ढलान है और घुमावदार भी बहुत ज्यादा है, यहां रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे हुए हैं.