Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहनुमानगढ़

ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में रह रही मह‍िला की फंदे पर लटकते म‍िली लाश, पहले से थी शादीशुदा

REPORT TIMES : हनुमानगढ़ में दो साल से लिव इन र‍िलेशनश‍िप में रह रही महिला की संदिग्ध पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में मौत हो गई. रव‍िवाद देर रात एक व्यक्ति महिला को ट्रॉमा सेंटर में लेकर पहुंचा. डॉक्‍टरों ने महिला को मृत घोषित कर द‍िया. इसकी सूचना पुल‍िस को दी गई. मह‍िला को लेकर आए व्‍यक्‍त‍ि ने पुल‍िस को बताया क‍ि वे दोनों दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में जंक्शन के खुजा क्षेत्र में रह रहे थे. पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया.

हरियाणा की रहने थी महिला 

जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला अस्पताल चौकी से देर रात को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना म‍िली. रात में ड्यूटी ऑफिसर सहायक उप-निरीक्षक जय सिंह पहुंचे थे. मह‍िला को लेकर आए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम परमजीत बताया, जो मूल रूप से हरियाणा के करनाल का निवासी है. परमजीत ने बताया कि वे दोनों हरियाणा के करनाल से दो साल पहले यहां आकर साथ रहने लगे थे. महिला पहले से विवाहित थी. देर रात को महिला ने फांसी लगा ली, जिसे तुरंत उतारकर जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.

पहले से विवाहित थी महिला

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया क‍ि मृतका पूजा रानी पहले से ही विवाहित थी, जिससे उसके तीन बच्चे भी हैं. पूजा अपने परिवार को छोड़ कर दो साल पहले उसके साथ हनुमानगढ़ आकर रहने लगी. मृतका और वो दोनों मूल रूप से हरियाणा के करनाल के निवासी हैं.

पुलिस हर एंगल से करेगी जांच

जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर मौका देखने के बाद जिला अस्पताल पहुंच जानकारी जुटाई. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है. महिला के परिजनों को भी सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम में महिला की मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Related posts

टीना डाबी से अनोखी मांग सड़क नहीं है, घर आने-जाने के लिए हेलिकॉप्टर दिला दो

Report Times

तीन युवकों ने 16 साल की नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, रात भर करते रहे दरिंदगी

Report Times

अब सिम नंबर पोर्ट कराने में लगेंगे 7 दिन, ट्राई ने बदल दिया ‘सिम स्वैप’ का नियम

Report Times

Leave a Comment