Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में 10 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने बताया कब कहां होगी वर्षा

REPORT TIMES : राजस्थान में कुछ दिनों से ज्यादातर जिलों में बारिश से राहत मिली थी. लेकिन एक बार फिर गुरुवार यानी 10 जुलाई से फिर भारी बारिश की आशंका जाहिर की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में कल यानी गुरुवार से एक बार फिर भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है और अगले कुछ दिनों में प्रदेश में कई स्थानों पर अतिवृष्टी की संभावना है. यानी बारिश कुछ दिनों तक जारी रहने वाली है.

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार (9 जुलाई) और गुरुवार (10 जुलाई) को भरतपुर, कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा भरतपुर संभाग में एक दो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

10-11 और 12 जुलाई को होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है.

इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 12 जुलाई से पश्चिम राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.

विभाग ने कहा है कि बुधवार सुबह तक, पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई तथा पश्चिमी राजस्थान में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. इसने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा हनुमानगढ़ में 98 मिलीमीटर दर्ज की गई.

Related posts

चाची के प्यार में पागल हुआ भतीजा , पत्नी को उतारा मौत के घाट , आठ माह बाद ऐसे पकड़ा गया

Report Times

पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद अब उसके आतंकी चमचों की बारी, कश्मीर में 20 ठिकानों पर छापेमारी

Report Times

जयपुर में ईडी का अधिकारी गिरफ्तार, मामला खत्म करने के लिए ली 15 लाख की रिश्वत, ऐसे आए पकड़ में

Report Times

Leave a Comment