Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसीकरस्पेशल

सीकर में कोच‍िंग छात्र ने बेडशीट का फंदा बनाकर लगाई फांसी, 48 घंटे पहले ल‍िया था एडम‍िशन

REPORT TIMES : सीकर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में NEET की तैयारी करने आया छात्र ने सुसाइड कर ल‍िया. निजी हॉस्टल के कमरे में बेडशीट से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ल‍िया. शन‍िवार बीती शाम को छात्र दिनेश कुमार ने सुसाइड क‍िया. सूचना पर पहुंची उद्योग नगर थाना पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

दो दिन पहले हॉस्टल आया था  

छात्र के सुसाइड करने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है. मृतक छात्र दिनेश कुमार बालोतरा जिला के समदड़ी इलाके का रहने वाला था, जिसने 2 दिन पहले ही एक निजी हॉस्टल में एडमिशन लिया था, और एक दिन ही कोचिंग गया था.

पंखे से लटक रही थी छात्र की लाश  

उद्योग नगर थाने के एसआई रोहताश सिंह ने बताया कि शन‍िवार शाम सूचना मिली थी कि पिपराली रोड स्थित सूर्य नगर में निजी हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगा ली. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो छात्र पंखे से लटका हुआ था. मृतक छात्र के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि छात्र दिनेश कुमार (20) पुत्र मिश्रा राम समदड़ी जिला बालोतरा का रहने वाला था.

नीट की कोचिंग कर रहा था छात्र

छात्र दो दिन पहले ही हॉस्टल में आया था, और सीकर में एक निजी कोचिंग में नीट की तैयारी कर रहा था. मृतक के छात्र के कमरे से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया है. प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते छात्रा ने सुसाइड जैसा कदम उठाया है.

Related posts

सरदारशहर उपचुनाव: विज्ञापन जारी करने के लिए निर्वाचन विभाग से लेनी होगी अनुमति

Report Times

राजस्थान: पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, 25-25 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को जंगल से दबोचा

Report Times

BP की प्रॉब्लम है तो घर में रखो इनको’- चुटकी बजाकर DM ने बुजुर्ग व्यक्ति को हड़काया तो सोशल मीडिया पर भड़क उठे लोग

Report Times

Leave a Comment