REPORT TIMES : नई दिल्ली: इन दिनों सेंसरशिप की चर्चा खूब सुनने को मिल रही है. जहां दिलजीत दोसांझ की लेटेस्ट फिल्म को सीबीएफसी यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा कट्स का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन पर भी सीबीएफसी की कैंची रिलीज से पहले चली थी. हालांकि इसके लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन कट्स का सिनेमाप्रेमियों के प्यार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है क्योंकि सुपरमैन ने जहां भारत में 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड यह 1865 करोड़ पार कर चुकी है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 11 जुलाई को भारत में रिलीज हुई सुपरमैन ने 24.94 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कल ली है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 1865 करोड़ पहुंच गया है. वहीं इसी दिन रिलीज हुई मालिक 14.09 करोड़ की कमाई हासिल कर चुकी है. जबकि आंखों की गुस्ताखियां 1.23 करोड़ की कमाई ही हासिल कर पाई है.

बता दें जेम्स गन की सुपरमैन को यू ए 13 प्लस रेटिंग मिली है. जबकि फिल्म से 33 सेकंड के सुपरमैन और लोइस लेन के किस सीन को हटा दिया है. इस पर सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. एक्स और इंस्टाग्राम यूजर्स ने सीबीएफसी के डबल स्टैंडर्ड पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ जैसी फिल्मों हिंसा, बोल्ड रोमांस और मैच्योर थीम के बावजूद उन्हें शायद ही कभी समान स्तर की जांच का सामना करना पड़ता है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 1900 करोड़ रुपये के बजट में बनी सुपरमैन ने बॉक्स ऑफिस पर 1865 करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ 3 दिनों में हासिल कर ली है.

