REPORT TIMES : पंचायत जैसी सुपरहिट वेब सीरीज में नजर आने वाले एक्टर आसिफ खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आसिफ खान को हार्ट अटैक आया है जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बारे में जानकारी दी. पंचायत देखने वाले दर्शक इस खबर को पढ़ शॉक्ड हैं. आसिफ खान ने हार्ट अटैक के बाद अपनी तबीयत का अपडेट भी दिया है.

पंचायत के नाराज जमाई राजा का रोल प्ले करने वाले एक्टर आसिफ खान को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह अब पहले से बेहतर हैं और खतरे से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा.
हार्ट अटैक पर बोले आसिफ खान
आसिफ खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पातल की छत की एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘पिछले 36 घंटों में ये एहसास हुआ कि आखिर जिंदगी कितनी छोटी होती है. एक ही पल में सबकुछ बदल जाता है. मुझे भी ये सब एहसास हुआ. हमेशा अपने चाहने वालों का सम्मान करें उनके साथ समय बिताए और उन्हें खुशी दें. जिंदगी एक तोहफा है और हमें सब भाग्यशाली हैं.’

34 साल में इतना बड़ा झटका
आसिफ खान की उम्र सिर्फ 34 साल है. इस उम्र में हार्ट अटैक आना उनके फैमिली और फैंस सबको परेशान कर रहा है. हालांकि सभी को इस बात की खुशी है कि वह अब खतरे से बाहर हैं. आसिफ खान ने बातचीत में अपना हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ घंटों से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. लेकिन अब तबीयत ठीक है. पहले से वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.

