REPORT TIMES : स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के परिणाम आज यानी कि 17 जुलाई को सामने आ चुके हैं. इन नतीजों में एक बार फिर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने बाजी मारी है. तो वहीं दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई आया है. हर साल से अलग इस साल जनसंख्या के आधार पर श्रेणियों में बांटा गया है. ये पूरा कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया. इंदौर ने लगातार आठवीं बार स्वच्छता का ताज बरकरार रखा है. सूरत ने पिछले साल भी इंदौर के साथ स्वच्छता का पुरस्कार शेयर किया था. हालांकि इस सूरत दूसरे नंबर पर आया है.



