Report Times
latestOtherकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजसमंदराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशलहादसा

राजसमंद में पानी में फंसी स्कूल वैन, बच्चों की जान पर आफत, NDRF समेत बचाव दल मौके पर

REPORT TIMES : राजसमंद में स्कूली बच्चों से भरा एक स्कूली वाहन पानी के बहाव में फंस गया. वहां एलजी होटल के पास लखेला तालाब फट गया, जिससे केलवाड़ा इलाके में स्कूली बस पानी में फंस गई. वहां तेज बारिश के बाद कई इलाकों में रास्तों पर पानी आ गया है और ऊंचे पेड़ पानी के तेज वेग में डूब गए हैं. प्रशासन नें अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही NDRF, SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों को बचाव के लिए रवाना हो गई. शुरुआती तौर पर, लगातार तेज बहाव के चलते वैन में सवार बच्चों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. हालांकि सभी बच्चों और स्कूल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

पेड़ पर चढ़कर मदद मांगते नजर आए बच्चे

स्कूल वैन के पानी में फंसने के बाद बच्चे पेड़ पर चढ़कर मदद मांगते दिखे. हालांकि अब एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू पूरा हो गया  है. तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है. साथ ही वाहन में सवार 3 स्कूल स्टाफ भी रेस्क्यू कर लिए गए. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ग्रामीण और बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली है.

केलवाड़ा के इस कड़िया तालाब फूटने से हालात बिगड़ गए हैं. जानकारी सामने आ रही है कि इलाके में कुछ और भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां कच्चे मकान में लोगों के फंसे होने की सूचना है. छतों पर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.

Related posts

राजस्थान में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, अजमेर में 55 वर्षीय महिला मिली संक्रमित

Report Times

सैफ अली पर अटैक के 5 अनसुलझे सवाल, पुलिस हटा पाएगी पर्दा?

Report Times

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर छुट्टी घोषित : लोगों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी

Report Times

Leave a Comment