Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

जय शाह ने BCCI को दिया बड़ा झटका, WTC फाइनल पर चौंकाने वाला ऐलान

REPORT TIMES : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है. इस टूर्नामेंट के अगले तीन एडिशन के फाइनल मैच किस देश में खेले जाएंगे इसका ऐलान हो गया है. सिंगापुर में हुई आईसीसी बैठक के बाद आईसीसी ने प्रेस रिलीज करके इसकी जानकारी दी है. खास बात ये है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले तीन एडिशन के फाइनल एक ही देश में खेले जाएंगे.

WTC फाइनल पर ICC का बड़ा ऐलान

साल 2027, 2029 और 2031 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को सौंपी गई है. यह फैसला टेस्ट क्रिकेट को और ज्यादा रोमांचक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इंग्लैंड को डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी के लिए चुने जाने के पीछे कई कारण हैं. इंग्लैंड क्रिकेट का गढ़ माना जाता है. अभी तक WTC के तीन फाइनल खेले जा चुके हैं और ये तीनों मैच इंग्लैंड में ही खेले गए हैं. 2021 में पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल न्यूजीलैंड और भारत के बीच साउथैम्पटन में खेला गया था, और 2023 में फाइनल ओवल में हुआ था. वहीं, इस बार लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदान पर ये मैच खेला गया था.

आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘बोर्ड ने हाल के फाइनल की मेजबानी में सफल ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को 2027, 2029 और 2031 संस्करणों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की मेजबानी के अधिकार दिए हैं.’

साल 2019 में हुई थी शुरुआत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हुई थी. यह टूर्नामेंट टेस्ट फॉर्मेट को बढ़ावा देने और इसे टी20 और वनडे की चकाचौंध के बीच इस फॉर्मेट को बनाए रखने का एक प्रयास है. हर दो साल में होने वाला यह फाइनल दुनिया की दो बेस्ट टेस्ट टीमों के बीच होता है। अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) ने इस खिताब को अपने नाम किया है.

Related posts

पिस्टल दिखाकर कर्मचारियों को बनाया बंधक, अपराधियों ने ढाई मिनट में लूट लिया बैंक

Report Times

उपखंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : राजस्थान शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लोगों ने किया योग

Report Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल रांची में किया जाएगा रोड शो

Report Times

Leave a Comment