Report Times
latestOtherजयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसीकरसोशल-वायरलस्पेशल

‘किसान के बेटे को यूज एंड थ्रो कर रही भाजपा’, जगदीप धनखड़ के इस्तीफा पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे (Jagdeep Dhankar Resigns) पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार सुबह सीकर (Sikar) में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘उपराष्ट्रपति दिनभर राज्यसभा की कार्यवाही संभालते रहे, सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे, ऐसे में यह कहना कि वह अस्वस्थ हैं, सवालों के घेरे में है. यह AIIMS का बुलेटिन नहीं है. एक दिन में कोई इतना अस्वस्थ नहीं हो जाता कि पद छोड़ दे? इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य नहीं हो सकता. इसके पीछे कुछ और ही कारण हैं जो जल्द ही सामने आएंगे.’

‘सच बोलने की हिम्मत नागवार गुजरी’

डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश में नई भाजपा बन रही है जो देश के लिए खतरा है. भाजपा में जिस किसी ने भी अपने विवेक का इस्तेमाल किया या विपक्ष को सम्मान दिया, उसे अंजाम भुगतना पड़ा है. धनखड़ साहब ने जो सच बोलने की हिम्मत दिखाई, वही भाजपा को नागवार गुजरी. धनखड़ ने कहा था- विपक्ष दुश्मन नहीं होता, उसे सहजता से लेना चाहिए. यहीं से भाजपा में हलचल शुरू हुई. धनखड़ साहब ने जो बोला, वह भाजपा के घमंड को चुनौती दे रहा था और भाजपा ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करती जो संविधान, लोकतंत्र और विवेक की बात करें.’

‘दर्द को शालीनता के साथ लिखा’

डोटासरा ने आगे कहा, ‘जगदीप धनखड़ ने अपने दर्द को बड़ी ही शालीनता के साथ लिखा था. उपराष्ट्रपति की लाइन “विपक्ष दुश्मन नहीं होता है” पूरे देश को सोचने पर मजबूर करती है. धनखड़ साहब की यह लाइन उनकी अंतरात्मा से निकली थी, जिसने कहीं ना कहीं, किसी न किसी को बेचैन कर दिया. अब वही बेचैनी उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के रूप में सामने आई.’

 

‘यूथ एंड थ्रो की राजनीति’

डोटासरा ने कहा, ‘किसान और किसान के बेटे, जो भाजपा में संघर्ष कर रहे हैं, उनका भाजपा में कोई स्थान नहीं है. भाजपा केवल यूज एंड थ्रो का काम कर रही है, जो किसी के लिए ठीक नहीं है. भाजपा में जिस-जिस ने अपने विवेक का इस्तेमाल किया है, या विपक्ष को सम्मान दिया है, संविधान का सम्मान किया है, उसका हश्र यही हुआ है. देश में नई बीजेपी बन रही है. हम दो हमारे दो इसके अलावा कोई नहीं. भाजपा में चला इस तरह का एक नया ट्रेंड देश के लिए खतरा है.’

Related posts

NEET पेपर लीक में बड़ी कामयाबी, CBI ने तालाब से निकाले 7 मोबाईल फोन

Report Times

मोनू मानेसर की क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी, क्यों बचाया जा रहा? पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

Report Times

सचिन पायलट ने करणपुर जीत पर कहा- ‘जनता जवान और किसान कांग्रेस के साथ’

Report Times

Leave a Comment