REPORT TIMES ; भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को बड़ा तोहफा दिया है। बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रेक्ट जून 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल जून 2023 में शुरू हुआ था। उसके बाद भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में जीत का सूखा खत्म किया। 2024 में टी20 विश्व कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। टेस्ट टीम में प्रभावशाली बदलाव के अलावा टीम इंडिया घरेलू मैदान पर 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी।
कॉन्ट्रेक्ट पहले ही हो चुका रिन्यू
अगरकर के कार्यकाल में देखा मुश्किल दौर भी


बोर्ड सीनियर महिला और जूनियर पुरुष चयन समितियों के लिए भी आवेदन आमंत्रित करेगा। महिला समिति की अध्यक्ष नीतू डेविड, आरती वैद्य और मिठू मुखर्जी के साथ चयनकर्ता के रूप में पांच साल पूरे करेंगी। बोर्ड के नियमानुसार सदस्य केवल पांच साल तक ही अपने पद पर बने रह सकते हैं। जूनियर चयन समिति में तिलक नायडू, रानादेब बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल और कृष्ण मोहन हैं। माना जा रहा है कि बोर्ड जूनियर चयन समिति में भी कुछ बदलाव कर सकता है।