Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईचूरूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशलहादसा

रोडवेज बस और बोलेरो में भिड़ंत, 4 की मौत:चकनाचूर हुई गाड़ी में एक घंटे फंसे रहे शव, हादसे में 4 लोग घायल

REPORT TIMES : डीडवाना-कुचामन में हुए रोडवेज बस-बोलेरो की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट शनिवार सुबह 5.30 बजे लाडनूं-सुजानगढ़ मार्ग पर पाबोलाव बालाजी मंदिर के पास हुआ।

बस सीकर डिपो की थी जो जयपुर जा रही थी। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं। बोलेरो सवार गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस व मेडिकल की टीमों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला। घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक चूरू के मोमासर और राजलदेसर के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी दी गई है। एक्सीडेंट कैसे हुए इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी दी गई है। एक्सीडेंट कैसे हुए इसकी जांच की जा रही है।

 

पुष्कर जा रहे थे बोलेरो सवार

जानकारी के अनुसार बोलेरो में आठ लोग सवार थे। सभी मोमासर से पुष्कर जा रहे थे। हादसे में शारदा देवी (50), लिछमा देवी (70), तुलछी देवी (42) और ओमप्रकाश (42) की मौत हो गई। वहीं, रूपा (45), भोजराज (17), मुरली (11) और ममता (15) घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

रोडवेज बस की भी सवारियां घायल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस की सवारियों को भी मामूली चोट आई हैं। वहीं, हादसे को लेकर बस के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। सुबह एक्सीडेंट के कारण लाडनूं-सुजानगढ़ रोड पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था। रेस्क्यू के बाद रास्ता खोला गया है।

राजसमंद में रोडवेज बस टकराई, 2 की मौत

राजसमंद जिले में शनिवार सुबह एक रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर हो गई। चारभुजा थाना क्षेत्र के अमरतिया गांव में हुए एक्सीडेंट में दोनों वाहन के ड्राइवरों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए है।

Related posts

अशोक गहलोत की नीतियों से अभिभूत हूं: गौतम अडानी बोले- राजस्थान में 60 हजार करोड़ का निवेश करेंगे

Report Times

गजवा ए हिन्द की फौज तैयार कर रहा था रिजवान, आतंकी समीर टाइगर की मौत का लेना चाहता था बदला

Report Times

चिड़ावा : अनिल शर्मा बने सनातन संघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रचारक

Report Times

Leave a Comment