Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में बारिश से हर तरफ जल सैलाब, 20 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद; जानें कहां कब तक छुट्टी

REPORT TIMES : राजस्थान में मूसलाधार बारिश के बाद हर तरफ पानी-पानी ही नजर आ रहा है. सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग तक हर जगह आवागमन प्रभावित हुआ है. बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ आ गई और सैंकड़ों कच्चे-पक्के घर घर जल सैलाब में समा गए. लगातार भारी बारिश के कारण विशेष रूप से कोटा, बूंदी व सवाई माधोपुर के निचले इलाकों के जलमग्न हो गए. इसके बाद राहत बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा. बारिश को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राजस्थान के करीब 20 जिलों के स्कूल-कॉलेज में बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया.

NDRF और सेना के जवान तैनात

उधर भारी बारिश से प्रभावित हुए इलाकों में स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान तैनात हैं. बारिश और जलभराव के चलते राजस्थान में अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में करीब एक दर्जन लोगों की जान चली गई है. उदयपुर ‘कुंवारी माइंस’ में भरे पानी में डूबने से एक बच्ची समेत चार नाबालिगों की मौत हो गई तो वहीं, झालावाड़ में एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई, जिससे उसमें सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई.

सोमवार को 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन से चार दिन राजस्थान में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. अगर राजस्थान में सोमवार के मौसम की बात करें तो अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है तो उदयपुर, राजसमंद और सिरोही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम 

इसके अलावा मंगलवार (26 अगस्त) को प्रदेश के करीब 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है, जबकि मंगलवार (26 अगस्त) को पाली, जालौर और सिरोही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. लगातार बारिश के अलर्ट को देखते हुए राजस्थान के 20 से अधिक जिलों में जिला प्रशासन की तरफ से अवकाश घोषित किया गया है.

राजस्थान के किस जिले में कब तक स्कूल बंद

जिले का नाम कहां से कहां तक कितने दिन अवकाश
दौसा प्री प्राइमरी से 12वीं तक सोमवार
नागौर आंगनबाड़ी, कक्षा 1 से 12वीं तक सोमवार-मंगलवार (25-26 अगस्त)
डीडवाना सोमवार-मंगलवार
भीलवाड़ा 8वीं तक सभी स्कूल सोमवार
बूंदी कक्षा 1 से 12वीं तक सोमवार
जयपुर सोमवार-मंगलवार
जालोर 1 से 12वीं तक सोमवार
सवाई माधोपुर 1 से 12वीं तक सोमवार
बांसवाड़ा सोमवार
झुंझुनूं 1 से 8वीं तक सोमवार
कोटा 1 से 12वीं तक सोमवार
करौली प्री प्राइमरी से 12वीं तक सोमवार
डूंगरपुर सोमवार
उदयपुर प्री-प्राइमरी से 12 तक सोमवार
चित्तौड़गढ़ कक्षा 1 से 12 तक सोमवार
सीकर कक्षा 1 से 8वीं तक सोमवार
अजमेर प्री-प्राइमरी से 8वीं तक सोमवार
सिरोही कक्षा 12वीं तक सोमवार
टोंक आंगनबाड़ी से 12वीं तक 25 अगस्त से 27 अगस्त तक
कोटबूतली बहरोड़ कक्षा 1 से 12 तक सोमवार

Related posts

RSS प्रमुख मोहन भागवत आज पहुंचेंगे जोधपुर, 10 दिनों के प्रवास पर करेंगे महत्वपूर्ण बैठकें

Report Times

टोल के खिलाफ धरना, अनशन जारी, 3 जून को पीडब्ल्यूड़ी दफ्तर का करेंगे घेराव

Report Times

‘विश्व की फार्मेसी’ बनता भारत, 50 अरब डालर का है देश का फार्मा क्षेत्र; ये हैं वृद्धि के प्रमुख कारण

Report Times

Leave a Comment