Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

दिवंगत कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को आखिरी सलाम, अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे गहलोत- डोटासरा

REPORT TIMES : कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का आज सुबह निधन हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मंत्री बीडी कल्ला समेत कई कांग्रेस नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. इसके अलावा खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा भी पहुंचे हैं. कुछ ही देर में दिवंगत कांग्रेस नेता डूडी की अंतिम यात्रा निकाली जायेगी।  जिसमें हज़ारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का निधन हो गया. ब्रेन स्ट्रोक के बाद पिछले दो साल से कोमा में थे और उन्होंने शुक्रवार देर रात घर पर ही आखिरी सांस ली. नोखा के बिरमसर गांव में जन्मे डूडी का राजनीतिक सफर पंचायत से शुरू हुआ, फिर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार हो गए थे.

बीकानेर में पूगल रोड़ बगेची में अंतिम संस्कार होगा

साल 2023 के विधानसभा चुनाव में रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी चुनाव जीतीं और वर्तमान में नोखा विधायक है. डूडी के निधन की खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. आज (4 अक्टूबर) सुबह 11 बजे बीकानेर में पूगल रोड़ बगेची में अंतिम संस्कार होगा.

राजस्थान में किसानों की बुलंद आवाज रहे डूडी

प्रदेश में किसानों की बुलंद आवाज रहे डूडी पंचायत समिति प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक और सांसद के साथ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे. अगस्त-2023 में डूडी को ब्रेन हैमरेज हुआ था, तब से वे कोमा में थे. उन्हें पहले जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया. हाल ही में उन्हें बीकानेर वापस लाया गया था.

Related posts

हर साल बदलते हैं नौकरी तो हो जाए सावधान! वरना गिर सकती है Income Tax की गाज

Report Times

भगतों का मोहल्ला में तीन माह से कुआं खराब, 500 घरों में पेयजल संकट, लोगों ने जलदाय अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

Report Times

Pakistan No confidence Vote LIVE: इमरान सरकार के अलावा एनए के स्‍पीकर के खिलाफ भी विपक्ष हुआ एकजुट, मीडिया का जमावड़ा WORLD 2 MINS AGO

Report Times

Leave a Comment