Report Times
latestOtherकार्रवाईजयपुरजैसलमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशलहादसा

जैसलमेर बस हादसे के बाद राजस्थान सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, पीएम मोदी पहले दे चुके हैं आर्थिक सहायता

REPORT TIMES : राजस्थान के जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर हुए भीषण बस हादसे के दो दिन बाद, राज्य सरकार ने पीड़ितों के लिए बड़ी आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के आश्रितों और घायलों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद को मंजूरी दी है. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से पीड़ितों को मुआवज़े का ऐलान कर चुके हैं.

‘शोक की घड़ी में सरकार साथ’

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को इस सहायता को स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने जोर दिया कि घायलों के बेहतर इलाज के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सरकार ने यह सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में ढील देते हुए दी है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि पीड़ितों को जल्द से जल्द मदद मिल सके.

राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता का ब्योरा
पीड़ित श्रेणी सहायता राशि (प्रति व्यक्ति/परिवार)
मृतकों के आश्रित 10 लाख रुपये
जिन परिवारों में 3 या अधिक लोगों की मृत्यु हुई 25 लाख रुपये (प्रति परिवार)
गंभीर रूप से घायल 2 लाख रुपये
अन्य घायल 1 लाख रुपये

जैसलमेर से जोधपुर आ रही एसी स्लीपर बस में आग लगने से यह दुखद दुर्घटना हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे. मुख्यमंत्री का यह फैसला ऐसे परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिन्होंने इस हादसे में अपने कई सदस्यों को खो दिया.

PM मोदी पहले ही कर चुके थे मदद का ऐलान

राज्य सरकार के इस बड़े ऐलान से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अक्टूबर, 2025 की देर रात ही हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया था. PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने ट्वीट कर आर्थिक सहायता की घोषणा की थी. PMNRF की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने का ऐलान किा गया था. PM मोदी ने अपने ट्वीट में कहा था कि वह इस हादसे से बेहद दुखी हैं और मुश्किल की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की थी.

कुल 27 लाख रुपये तक की बड़ी मदद

राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के मुआवज़े को मिला दें, तो इस हादसे के पीड़ितों को एक बड़ी आर्थिक सहायता मिल सकेगी. सामान्य मृतकों के आश्रितों को कुल: ₹10 लाख (राज्य) + ₹2 लाख (केंद्र) = ₹12 लाख सबसे ज्यादा प्रभावित परिवारों को कुल (3 या अधिक मृतक): ₹25 लाख (राज्य) + ₹2 लाख (केंद्र, प्रति मृतक) = ₹27 लाख (अगर एक परिवार में 3 लोगों की मौत हुई है)

Related posts

गैंगस्टर ग्रुप 0056 और 5600 के तीन बदमाश गिरफ्तार:युवक के हाथ-पैर तोड़कर लाखों रुपए लूटे थे; जयपुर-दिल्ली में काट रहे थे फरारी

Report Times

ब्रह्म चैतन्य संस्थान कराएगी विप्र क्रिकेट प्रतियोगिता : परशुराम जयंती के तहत होगा आयोजन

Report Times

तेलंगानाः कांग्रेस और KCR ने धोखा किया, बीजेपी करेगी सपनों को पूरा- पीएम मोदी

Report Times

Leave a Comment