Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

नशे में धुत युवक ने खुद का गला काट ले ली जान, बचाने के चक्कर में पिता की उंगलियां भी कटीं

REPORT TIMES : जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई. फर्न होटल के पास रहने वाले सत्यनारायण सोनी के पुत्र ओमप्रकाश सोनी ने खुद का ही गला काट दिया. वो लंबे समय से नशे की लत का शिकार था. अक्सर नशे की हालत में घर लौट दोस्तों व परिजनों से झगड़ा करता था. शुक्रवार (25 अक्टूबर) शाम ओमप्रकाश नशे की हालत में घर पहुंचा और रोजाना की तरह पिता से झगड़ा करने लगा. नशे की हालत में धुत ओमप्रकाश ने अपनी जेब से धारदार चाकू निकाला और खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. पिता सत्यनारायण ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उनके हाथों की उंगलियां कट गईं, इसके बाद भी युवक ने खुद के गले पर चाकू से वार कर लिया.

शराब समेत कई अन्य नशों का भी आदी था मृतक

सूचना पर रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसके पिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई. पुलिस के अनुसार, मृतक ओमप्रकाश शराब सहित अन्य नशों का आदी था और नशे के दौरान ही इस तरह का कदम उठाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया पूरा मामला

मामले की प्रत्यक्षदर्शी राजू सोनी ने भी पुष्टि करते हुए बताया, “ओमप्रकाश ने नशे की हालत में खुद का गला काट लिया और पिता की कोशिश के दौरान उनके हाथों में भी गंभीर चोट आई.” फिलहाल, रातानाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related posts

चिड़ावा:एक्साइज एंड कस्टम इंस्पेक्टर बने आशीष, लोगों ने दी बधाई

Report Times

खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं पर फिर हमला, रींगस में ऑटो ड्राइवर ने महिला को मारे थप्पड़; गाल सूजकर हुआ लाल

Report Times

शिक्षा का मंदिर कलंकित : अध्यापक पर छात्रा ने लगाया गलत हरकत का आरोप, अध्यापक पुलिस के हवाले

Report Times

Leave a Comment