REPORT TIMES : भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर लाछड़ी टोल प्लाजा के पास दो लग्जरी वाहनों के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर सांचौर पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल सांचौर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस के अनुसार, यह भीषण हादसा फॉर्च्यूनर और किया (KIA) गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ.

कार में 5 लोग सवार थे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किया कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. मृतकों में महिला और बच्चे भी हैं. हादसे में शामिल दोनों गाड़ियां गुजरात नंबर की बताई जा रही है.
तेज रफ्तार से हुआ हादसा

घटना की सूचना पर सांचौर पुलिस थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया. पुलिस ने मृतकों के शवों को सांचौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना माना जा रहा है. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.
