चिड़ावा नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन नगरपालिका श्रीमती ललिता देवी भगेरिया की स्मृति में उनके परिजनों ने 101 बांधे परिंडे बांधे। मंगलवार को निर्जला ग्यारस एकादशी को पूर्व पार्षद अरुण कुमार भगेरिया, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललित भगेरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप भगेरिया, श्री श्याम फाग उत्सव समिति अध्यक्ष अनुज भगेरिया सहित परिवार के सदस्यों ने 101 पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे जगह-जगह पेड़ पर लगाए। परिंडो में दाना पानी की व्यवस्था भी की।
previous post