Report Times
Otherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्र

मुंबई: हाई सिक्‍यॉरिटी आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा विजय माल्‍या

मुंबई। बैंकों से फ्रॉड करने के बाद देश छोड़कर भागा कारोबारी विजय माल्‍या बुधवार रात मुंबई लाया जा सकता है। उसके खिलाफ मुंबई में मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए पूछताछ भी यहीं पर की जाएगी। माल्‍या को लेकर मुंबई में हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि उसे यहां आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखे जाने की तैयारी है। माल्या को दो मंजिला ऑर्थर रोड जेल परिसर के अंदर बेहद सुरक्षित इस बैरक में रखा जाएगा। इसको लेकर जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्‍यवस्‍था और तगड़ी कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रात में जब विजय माल्‍या का विमान मुंबई में लैंड करेगा तो सबसे पहले डॉक्‍टरों की एक टीम उसका मेडिकल चेकअप करेगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान माल्‍या के साथ सीबीआई और ईडी के कुछ अधिकारी भी रहेंगे। अगर माल्या गुरुवार दिन में मुंबई आता है तो उसे एयरपोर्ट से सीधे कोर्ट ले जाया जाएगा। कोर्ट में सीबीआई और ईडी, दोनों एजेंसियां उसकी रिमांड की मांग कर सकती हैं।बताया जा रहा है कि बैरक नंबर 12 में विजय माल्‍या के लिए गद्दा, तकिया, चादर और कंबल का इंतजाम रहेगा। एक मेटल फ्रेम का या लकड़ी का बेड मेडिकल आधार पर दिया जा सकता है। रोशनी हवा और सामान रखने के लिए जगह का इतंजाम होगा। टॉइलट, कपड़े धोने, पीने का साफ पानी और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘सरदारशहर में जीत कांग्रेस के सुशासन पर जनता की मुहर’ , गहलोत बोले- 2023 में बदलेंगे रिवाज

Report Times

पासपोर्ट की गलत वेरिफिकेशन करने पर दो पुलिस मुलाजिमो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

Report Times

जयपुर में JDA ने की बड़ी कार्रवाई:जगतपुरा में अवैध तरीके से बने 12 डुप्लेक्स विलाज किए सील

Report Times

Leave a Comment