चिड़ावा । ढंढारिया स्थित शहीद सूबे.नत्थुराम राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह रामजीलाल ने सहयोग दिया है। प्रधानाध्यापिका अंजू चौधरी ने बताया कि भामाशाह रामजीलाल ने विद्यालय में दस कुर्सियां, इन्वर्टर और पौधरोपण के लिए 11 सौ रुपए भेंट किए। स्टाफ सदस्यों ने भामाशाह का सम्मान किया।
previous post