Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावसीकरस्पेशल

CM पद के लिए क्या बगावत के मूड में हैं वसुंधरा राजे? बीजेपी विधायकों को रिसॉर्ट में रुकवाने का आरोप

REPORT TIMES 

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी चुनाव तो जीत गई लेकिन मुख्यमंत्री चुनने में ऐसा लगता है पार्टी को मशक्कत करनी पड़ रही है. दिल्ली से लेकर जयपुर तक बैठकों का दौर जारी है. वसुंधरा खुद आज दिल्ली में हैं और खबरें हैं कि उनकी मुलाकात पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से हो सकती है. राजे राज्य से बाहर हैं लेकिन राज्य में उधर दूसरा राजनीतिक खेल शुरू हो गया है. पहले जानकारी आई कि करीब भाजपा के 7 विधायकों को होटल में रुकवा कर आलाकमान पर दबाव बनाने की कोशिश की गई. होटल में रुकने वाले 7 में से एक विधायक ललित मीणा और उनके पिता हेमराज मीणा से बातचीत हुई है. विधायक के पिता हेमराज मीणा ने बताया है कि वसुंधरा राजे के बेटे और सासंद दुष्यंत सिंह के कहने पर ही विधायकों को होटल में ठहराया गया था. जब इस मामले की जानकारी ललित मीणा के पिता को हुई तो उन्होंने पूरी बात पार्टी महासचिव अरुण सिंह को बताई.

‘कोई विधायक पार्टी कार्यालय नहीं जाएगा’

बातचीत में मीणा ने कहा है कि वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह ने 7 विधायकों से कहा था कि पार्टी का कोई विधायक पार्टी कार्यालय नहीं जाएगा, सभी लोग होटल में ही रुकेंगे. ललित मीणा के पिता ने 7 विधायकों को होटल रुकवाने के मामले को तकलीफदेह बताया है. साथ ही ये पूछने पर कि क्या यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. उन्होंने कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार कर दिया. हेमराज मीणा ने कहा कि यह पार्टी के अनुसाशन के खिलाफ है या नहीं, यह पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ही बेहतर बताएंगे.

भारतीय जनता पार्टी को चुनाव नतीजों में मिला है बहुमत

तीन दिसंबर को जब राजस्थान में चुनाव परिणाम घोषित हुए तो भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला. पार्टी को 115 सीटों पर जीत नसीब हुई जबकि कांग्रेस पार्टी 69 सीटोंं पर ही सिमट गई.

Related posts

श्याममय हुआ चिड़ावा : निशान के साथ झूमते हुए खाटू रवाना हुए श्रद्धालु

Report Times

स्व.डॉ.जे.सी.जैन का 88 वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया

Report Times

शिवपुरी : कोरोना के चलते बंद सावरकर पार्क में पूर्व पार्षद के भतीजे ने मनाया जन्मदिन,किए गए हर्ष फायर

Report Times

Leave a Comment