Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंताजा खबरेंधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानलेखस्पेशल

चिड़ावा में भी विराजे हैं रामेश्वरम महादेव

चिड़ावा। शिवनगरी के शिवालयों की श्रृंखला में आज हम पहुंचे हैं रामेश्वरम महादेव के धाम में। जी हां आप भी सुनकर चौंक गए होंगे कि रामेश्वरम महादेव तो दक्षिण भारत के तमिलनाडु में है। लेकिन चौंकिए मत चिड़ावा शहर में भी रामेश्वरम महादेव विराजे हैं पंचायत समिति के बिल्कुल पीछे बने शिवालय में विराजे हैं रामेश्वरम महादेव।

Advertisement

यहां नीचे लाल बटन दबाकर देखें वीडियो स्टोरी-

Advertisement

https://youtu.be/4Ml8ljGXa8c

Advertisement

यहां 21 साल पहले इस शिवालय में शिव परिवार सहित शिवलिंग की स्थापना की गई। इस शिवलिंग का नाम रामेश्वरम रखा गया। शिवालय में शिव परिवार विराजित होने के बाद यःहां कुछ समय बाद हनुमानजी और फिर बावलिया बाबा की मूर्ति भी विराजित कराई गई। ऐसे में शिव को आराध्य मानने वाले बावलिया बाबा और हनुमानजी के दर्शन लाभ भी दर्शनार्थियों को होते हैं। शिवालय के बाहर दीवार पर रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग स्थापना करते राम-लक्ष्मण हनुमान और शिव के साक्षात प्राकट्य स्वरूप को आभासी तस्वीर के रूप में उकेरा गया है। ये तस्वीर बेहद ही मनमोहक है। परिसर से बाहर आने पर पास में तुलसी का पौधा भी लगाया हुआ है। वहीं शिवालय के पीछे एक प्राचीन पीपल का पेड़ भी लगा है। श्रावण माह में श्रद्धालु इस शिवालय में हरिद्वार और लोहार्गल से कावड़ लाकर पवित्र गंगा नदी और सरोवर के जल से भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं काफी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन यहां आते हैं। श्रद्धा के भाव लिए एक बार जरूर यहां दर्शन लाभ लेने पधारे। अब दीजिए इजाजत कल फिर मिलते हैं एक और देवालय में। हर हर महादेव

Advertisement
Advertisement

Related posts

पेड़ लगाने पर पांच यूनिट मुफ्त बिजली, निजी क्षेत्र में 75 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों को

Report Times

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कश्मीर के रहने वाले बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र ने किया सुसाइड

Report Times

भारतीय छात्रों को बड़ा झटका! इस नियम से स्टडी वीजा पर UK जाने की प्लानिंग हो सकती है फेल

Report Times

Leave a Comment